एनसीआर के डीआरएम ऑफिस मे भ्रष्टाचार में लिप्त हैंं अधिकारी,यौन शोषण के मामले में अधिकारी रहे चर्चित, कौशांबी वॉइस जल्द ही करेगा खुलासा, पर्दे के पीछे से बेनकाब होंगे भ्रष्ट अधिकारी
प्रयागराज ।
👉 कौशांबी वॉइस की खबर से कई रेल के अधिकारियों उड़ेगी नींद ।
👉 चर्चित महिला कर्मी का हुआ केंद्रीय अस्पताल से दूसरे प्रदेश मे ट्रांसफर , यदि हुई जांच तो कई लोगों पर गिर सकती है गाज ।
👉 महिला से जुड़े हैं कई अधिकारियों के भ्रष्टाचार के मामले में तार , यौन शोषण के मामले में कई लोगों पर लगा है आरोप ।
👉 अधिकारियों के कारनामे तो ऐसे है कि डीआरएम को भी किया गया है सामिल ।
कौशांबी वाइस जल्द करेगा डीआरएम ऑफिस में कई अधिकारियों के काले कारनामों का खुलासा । कोरोना कॉल में यह अधिकारी करोड़ों का किए वारा – न्यारा । एक महिला कर्मचारी के यौन शोषण के मामले में भी सुर्खियों में रहा हैं रसिक मिजाज भौकाली अधिकारी । कौशांबी वॉइस परत दर परत इस अधिकारी की चलाएगा खबर की सिरीज़ । कई अधिकारियों के वायरल ऑडियो के माध्यम से हो रहा अब भ्रष्टाचार का खुलासा । अपने कारनामों को छुपाने के लिए मातहत कर्मचारियों के ट्रांसफर और कुछ पर कार्रवाई करने में जुटा अधिकारी ।
अमरनाथ झा- पत्रकार