नाले पर छत डाल कर पटवाने के लिए विधायक ने दिया सेक्रेटरी को आदेश, ग्रामीणों मे विधायक के खिलाफ आक्रोश, नाला पट जाने से होती है साफ सफाई मे दिक्कत, बरसात का पानी निकालने मे ग्रामीणों को होती है परेशानी
👉 चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश , नाला ढकवाने के लिए विधायक ने जारी किया फरमान ।
👉 खुले नाला को बंद कराने के लिए विधायक ने डाला सेक्रेटरी पर दबाव ,विधायक ने प्रधान को जेल भेजवाने की दिया है धमकी ।
👉 नाले की जमीन पर अवैध कब्जा करने का है मंसूबा, एक व्यक्ति के हित के विधायक कर रहे हजारों लोगोंं का नुकसान
👉 विधायक के तानाशाही रवैया से काजू गांव के दलित मोहल्ले के लोग परेशान, कैसे होगा समस्या का समाधान
कौशांबी । जनपद के मूरतगंज ब्लाक अंतर्गत काजू ग्राम सभा में खुले नाला को चायल विधायक संजय गुप्ता बंद कराना चाहते है । नाले पर छत डाल कर अवैध निर्माण करके अपने चहेते व्यक्ति को फायदा कराने के उद्देश्य विधायक सेक्रेटरी और प्रधान पर दबाव बना रहे हैं जैसा ग्रामीणों का आरोप है । इसके खिलाफ ग्रामीणों में चायल विधायक के खिलाफ आक्रोश फैल गया है । विधायक संजय कुमार गुप्ता अपने करीबी मनोज दुबे के घर के सामने खुले नाला को बंद करवाना चाहते हैं जबकि ग्रामीण इसके खिलाफ है । हाल ही में कुछ दिन पहले नाले में एक बैल फंस गया था जिसे तोड़ कर निकाला गया है और नाले की साफ सफाई करने में काफी दिक्कत होती थी । जिस वजह से नाला पट जाता था और बरसात का पानी न निकल पाने से गांव में लोगों के घरों में पानी घुस जाता था ।
ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी, इसी मामले को लेकर विधायक ने सेक्रेटरी को नाले को ढकने के लिए दबाव डाला है । जबकि ग्रामीणों में इस मामले को लेकर विधायक के प्रति नाराजगी है । ग्रामीणों ने जिला अधिकारी सहित विधायक से भी जाकर मिले थे लेकिन विधायक ने उन्हें यह कहते हुए डांट कर भगा दिया था कि तुम लोग नेतागिरी कर रहे हो । फिलहाल इस मामले को लेकर गांव में विधायक के प्रति काफी आक्रोश है । अब देखना है इस मामले में जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है ।
बता दे कि दिनांक 27 सितंबर को विधायक के दबाव में जब सेक्रेटरी नाले पर छत डलवाने के लिए गया तो ग्रामीणों ने विरोध किया । ग्रामीणों के विरोध से सेक्रेटरी वापस चला गया लेकिन जैसे ही इस मामले की जानकारी विधायक को हुई तो उन्होंने जिलाधिकारी को गांव में ले जाकर कार्यवाही करवाने की धमकी दी है, जिससे ग्रामीणों में विधायक के प्रति आक्रोश है ।
इस मामले में जब ग्राम प्रधान पति समीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में नाला मे छत पड जाने से पानी निकलने की समस्या होती है और साफ सफाई करने में भी दिक्कत होती है । इस वजह से ग्रामीणों में नाला को पाटने के लिए विरोध है । इस मामले में विधायक का दबाव है कि नाला को पाटा जाए । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र दिया है एवं विधायक चायल से मिलकर अपनी समस्या सुनाई थी लेकिन विधायक ने उन्हें यह कहकर डांट दिया कि आप लोग राजनीति कर रहे हो ,फिलहाल ग्रामीणों में विधायक के प्रति अक्रोश है।