अश्विन वैष्णव के मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर गोडवाड़ में छाई खुशी
प्रतक गांव जीवन कला में परिजनों ग्रामीणों में छाई खुशी की लहर,ढोल नगाड़े बजाकर एक दूसरे को खिलाई मिठाई खुशी का किया इजहार ।
अश्विनी वैष्णव के मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर भाजपा पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं में खुशी छा गई। वही वैष्णव के अरे तक गांव मारवाड़ जंक्शन की जीवन कला में उनके परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी जाहिर की साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए बताया कि जिस तरह प्रधानमंत्री ने हमारे गांव के अश्विन वैष्णव को केंद्रीय मंत्री बनाकर हमारे गॉड वार्ड का नाम गौरव भी गौरवान्वित किया है हम सदैव आभार रहेगा।
बता दे की अश्विनी वैष्णव पाली जिला के रानी उपखंड के जीवन्द कलां के मूल निवासी है। इनका जन्म ननिहाल खैरवा में हुआ था, एवं इनकी पढ़ाई जोधपुर में हुई है।
राजनीतिक कैरियर की शुरुआत इनके परिवार के लोग व्यापार के लिए उड़ीसा में बस गए। यहां ये आईपीएस बने और 2002 से 2004 तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत रहे। बाद राजनीतिक में भाग्य आजमाने के बाद उडीसा में राज्य सभा सांसद बनने के बाद आज मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने और अब इन्हें रेलवे एवं आईटी मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिससे खुशी की लहर है । इस मौके पर विभिन्न संगठनों और समाजसेवियों ने उनको सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी जा रही है।