Mon. Dec 23rd, 2024

मुजफ्फरनगर मे ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा ,ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी से नकली दवाई बेचने वाले और कालाबाजारी करने वालों में मचा हड़कंप

👉 एक्सपायरी डेट की दवाइयां बेचने वाले कारोबारियों पर ड्रग इंस्पेक्टर का छापा, कारोबारियों में मचा हड़कंप

👉 सिटी मजिस्ट्रेट व ड्रग्स इंस्पेक्टर ने वर्तमान प्रधान के भाई के घर से करोड़ो रूपये की एक्सपायरी डेट की दवाइयों का जखीरा किया बरामद,पुलिस जांच में जुटी ।

मुजफ्फरनगर जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव शेरनगर का है जहां,वर्तमान प्रधान के भाई पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह,ड्रग्स इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद व थाना नई मंडी की टीम ने छापेमारी करते हुए करोड़ो रूपये की एक्सपायरी डेट की दवाइयां बरामद की है । इस छापेमारी मे मौके से किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हो पाई है

बता दे कि एक्सपायरी डेट की दवाइयों से पूरा कमरा भरा हुआ था। वही इस छापेमारी के दौरान बरामद एक्सपायरी डेट की दवाइयों को पुलिस प्रशाशन के द्वारा सीज की कार्यवाही अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।  इस पूरे प्रकरण में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि हमे 2 दिन से सूचना प्राप्त हो रही थी कि गांव शेरनगर में एक मकान में काफी सारी मात्रा में दवाइया रखी हुई है ।

सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कार्यवाही के दौरान यहां से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाइयां बरामद की गई है,मौके से किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है । पकड़ी गई दवाइयों की कीमत लगभग 1 करोड़ के आसपास है, इतनी भारी मात्रा में पकड़ी गई दवाइयों से प्रथम दृष्ट्या प्रतीत हो रहा है कि इन दवाइयों की डेट बदलकर दोबारा से बाजार में बेचा जा रहा था। हर बिंदु पर जांच की जा रही है,सभी दवाइयों को सीज किया जा रहा है,मौके से जो मैन आरोपी था वह नही मिल पाया है,आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें