Mon. Dec 23rd, 2024

झूठा वीडियो बनाकर वायरल कर प्रसिद्धि पाने का प्रयास कर रहे हैं विपक्षी लोग – विधायक संजय गुप्ता

 👉 विपक्षी लोगों को सता रहा है संजय गुप्ता के नाम का खौफ, इसीलिए सोशल मीडिया में झूठी प्रचार कर पॉपुलर होने का कर रहे प्रयास ।

कौशााम्बी । सोशल मीडिया में वायरल हो रहा विधायक चायल के खिलाफ जमीन कब्जा की बात का खंडन करते हुए चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया में बरसाती मेंढक की तरह विपक्षी दल के यह वही लोग हैं जो इस तरह की झूठी वीडियो बनाकर जनता के बीच पॉपुलर होना चाहते हैं ।

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले डूडा विभाग में कामरान और इरफान नामक व्यक्ति के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई कराई थी जो करोड़ों रुपया अवैध धन उगाही की है और उसकी जांच चल रही है । यह वही लोग हैं जो उस गिरोह से जुड़े हुए लोग हैं , यह लोग संजय गुप्ता के नाम से भयभीत हैं और इस तरह की हरकत करके क्षेत्र में पॉपुलर होना चाहते हैं ।
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ आरोप लगाने वाले मेरी जांच करवा लें, अगर मैंने कहीं भी किसी की जमीन कब्जा किया हूं तो बेहिचक प्रशासन से मिलकर शिकायत करें । इस तरह की झूठी शिकायत करके लोग क्षेत्र की जनता में गलत संदेश दे रहे हैं । कुछ दिनों पहले भी इसी प्रकार का आरोप परसरा गांव के लोग लगाए थे जिसकी SDM द्वारा टीम गठित कर नाप कराई गई थी और उसमें मेरी खुद की जमीन कम निकली है ।

बता दें कि विधायक के नाम पर झूठी और प्रलोभन देकर लोगों से वीडियो बनाकर वायरल करने वाले यह लोग जो यह कहते फिर रहे हैं कि विधायक की टांग खींचने के बाद मुर्गे की टांग खींची और सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपने बारे में वह खुद परिचय दे रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जो भारत मां की जय बोलने से कतराते हैं और समाज में एक भी अच्छे काम नहीं किए हैं । यदि कहीं समाज में जनता के लिए कुछ सामाजिक कार्य करके जनता का हित किए हो तो उसके बारे में बताएं । यह लोग जनता के बीच झूठा प्रचार कर के विधायक के नाम को और उनकी छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं ।

इस मामले में उनके मंसूबे कभी भी सफल नहीं होगे क्योंकि जनता संजय गुप्ता के कारनामों को अच्छी तरह जानती है कि कौन सही है और कौन गलत है । उन्होंने यह भी कहा कि यह दूसरों पर उंगली उठाने वाले लोग पहले अपने गिरेबान में झांके जो सरकारी जमीनों को कब्जा कर रखे हैं और वह दिन दूर नहीं जब जिला प्रशासन इनके अवैध कारनामों की जांच कर कार्रवाई करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें