Mon. Dec 23rd, 2024

कोटेदारों से घटतौली करने वाले बिचौलियों एवं खाद्य विपणन विभाग के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा, एसडीएम और विधायक ने मनौरी क्रय केंद्र और पीडीएस गोदाम में मारा छापा, कार्रवाई से बचने के लिए विधायक से गिडगिडाते रहे मार्केटिंग इंस्पेक्टर

👉 गेहूं खरीद केंद्र पीडीएस गोदाम की धांधली पर एसडीएम चायल संग विधायक का छापा

👉 किसानों द्वारा बार बार मिली शिकायतों को चायल विधायक ने गंभीरता से लिया संज्ञान

👉 किसानों का शोषण कर बिचौलियों से गेहूं खरीद कर मालामाल होने वाले और पीडीएफ गोदाम में घटतौली कर अवैध वसूली कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले घूसखोर विपणन निरीक्षक को बचाने वाले कौन

👉 विधायक व उपजिलाधिकारी के किसी भी सवाल का जवाब नही दे पाए मार्केटिंग इंस्पेक्टर केवल यस सर , जी सर ,सॉरी सर कहते रहे

👉 विधायक ने अपने कार्यालय पर तीनों मार्केटिंग इंस्पेक्टर की लगाई क्लास ,फटकार लगाते कहा केंद्रों पर नहीं हो किसानों के साथ अन्याय ।

👉 मामले में कोई कार्यवाही ना करने के लिए गिडडिते रहे मार्केटिंग इंस्पेक्टर…

कौशाम्बी । जिले में खाद्य विपणन विभाग के द्वारा क्रय केंद्रों एवं पीडीएस गोदामों पर भ्रष्टाचार रोकने एवं बिचौलियों को खत्म करने के लिए विधायक ने मोर्चा खोल दिया है । किसानों से गेहूं खरीद के लिए विपणन विभाग मनौरी के बनाए गए खरीद केंद्र में किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है । मार्केटिंग इंस्पेक्टर मनौरी मृदुल उपाध्याय की संलिप्तता से अवैध वसूली के चलते गेहूं खरीद केंद्र में पूरी तरह से दलाल ,व्यापारी हावी हैं । व्यापारियों से 200 रुपये प्रति कुंटल लेकर उनका गेहूं खरीदा जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं । यही स्थिति पीडीएस गोदाम की है । विपणन निरीक्षक मनौरी के अधीन संचालित होने वाले पीडीएस गोदाम मनौरी में कोटेदारों को दिए जाने वाले गेहूं ,चावल में घटतौली होती है ।

विपरण निरीक्षक मनौरी के भ्रस्टाचार के दोनों मामले की शिकायत कोटेदार और किसानों ने चायल विधायक संजय गुप्ता से किया, जिस पर चायल विधायक संजय गुप्ता उपजिला अधिकारी चायल के साथ मनौरी बाजार स्थित विपणन निरीक्षक के गोदाम पर पहुंच गए । जहां किसानों का गेहूं नहीं तौल हो रहा था विधायक और एसडीएम को देखकर दलाल भागने लगे । कुछ दलालों को पुलिस वालों ने दौड़ाया लेकिन वह भागने में सफल रहे ,जिनकी पहचान एसडीएम ने कर लिया है और जल्द ही उन पर कार्यवाही होगी । मौके पर मौजूद किसानों ने विपणन निरीक्षक की जमकर शिकायत की, विपणन निरीक्षक पर बिचौलियों से गेहूं खरीद और कमीशनखोरी का आरोप कोटेदारों ने लगाया है । पीडीएस के उठान में घटतौली का आरोप लगाया है,जब मौके पर कांटे की विधायक ने जांच की तो कोटेदारों की शिकायत सही पाई गई । मामले में विभागीय अधिकारी और जिला अधिकारी को फोन के माध्यम से और पत्र लिखकर विधायक ने भ्रष्ट विपरण निरीक्षक के कारनामों से अवगत करा दिया है । खबर लिखे जाने तक घूसखोर विपणन निरीक्षक को गेहूं खरीद केंद्र से हटाया नहीं गया है ।

किसानों का शोषण करने वाले विपणन निरीक्षक मनौरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उसे निलंबन करने में आखिर क्यों विलंब किया जा रहा है । जब अवैध वसूली की शिकायत प्रमाणित हो गयी ,किसानों का शोषण कर बिचौलियों से गेहूं खरीद कर मालामाल होने वाले और पीडीएफ गोदाम में घटतौली कर अवैध वसूली कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले घूसखोर विपणन निरीक्षक को बचाने वाले कौन है । यह बड़ी जांच का विषय है और जांच हुई तो पीडीएस गोदाम के घोटाले और गेहूं खरीद केंद्र के घोटाले की कड़ी दर कड़ी उजागर होना तय है । अवैध वसूली घटतौली घूसखोरी की काली कमाई में लिप्त विपणन निरीक्षक को संरक्षण देने वालों में कई अधिकारियों तक जांच पहुंच सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें