Wed. May 1st, 2024

पीड़ित महिला की नही दर्ज हुई रिपोर्ट ,8 दिन से दूसरे के घरों में रहने को मजबूर, पुलिस कराना चाहती है पीड़िता की हत्या ,घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रही है कोखराज पुलिस ,आईजीआरएस में दरोगा ने लगाई झूठी रिपोर्ट

पीड़ित महिलाओं की कोखराज पुलिस नहीं दर्ज कर रही रिपोर्ट , आईजीआरएस की जांच में लगाया दरोगा श्याम सुंदर यादव ने झूठी रिपोर्ट ।

👉 दबंगों का ही पुलिस ने दूसरे दिन दर्ज कर दिया एनसीआर

👉 दबंगों ने महिलाओं को घर से खींच कर पीटा , पुलिस दबंगों को बचाने में जुटी

👉 महिलाओं के फाडे कपड़े उतार दिए बदन से साड़ी..

कौशाम्बी । कौशांबी जिले की थाना कोखराज पुलिस इन दिनों बेलगाम हो गई है पीड़ितों का एक जहां न्याय नहीं मिल रहा है वही अपराध करने वालों को संरक्षण देकर पुलिस नोट कमाने में जुटी हुई है । यही कारण है कि दबंग आए दिन अपराध करते रहते हैं और गरीब को न्याय नहीं मिलता है ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के पांडे मऊ का है जहां पर 16 मई को लालती देवी के घर में घुसकर एक दर्जन से ज्यादा महिला पुरुषों ने रन्नो देवी और सीता देवी को घर से खींचकर मारा पीटा है और उनके मोबाइल छीन लिए तथा कपड़े फाड़ कर फाड़ दिए रन्नो देवी के सारी उतारकर उसे अर्धनग्न कर दिया गया है इस घटना की सूचना हंड्रेड डायल पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़िता लालती देवी ने थाना प्रभारी प्रदीप राय को रात 8:00 बजे प्रार्थना तहरीर विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दी लेकिन पुलिस एक हफ्ता बीतने के बाद भी मुकदमा नहीं लिखा गया अधिकारियों के यहां दर्द का चक्कर काट रही है और घर में दूसरे के घर में रहने को विवश है डर के मारे आज तक खैर नहीं रहे घर में नहीं रह पा रहे हैं।

मजेदार बात यह है कि कोखराज पुलिस 16 मई को दी गई तहरीर पर मुकदमा नहीं लिखी लेकिन विपक्षी सीमा देवी की तरफ से पीड़िता के ही खिलाफ एनसीआर 17 मई को दर्ज कर ली है । पीड़िता का आरोप है कि कोखराज पुलिस व चौकी भरवारी की पुलिस विपक्षी से मोटी रकम लेकर मिल गई है और मेरी हत्या करवाना चाहती है । यही वजह है कि दबंगों पर पुलिस आज तक कार्यवाही नहीं की है और उच्च अधिकारियों के यहां जब प्रार्थना पत्र देती है तो पुलिस उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रही है । एक सप्ताह से पीड़िता घर नहीं गई है , दबंगों के डर के कारण गांव के दूसरे मोहल्ले में रहने को है दिवस  है । वहीं कोखराज पुलिस उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रही है । इस मामले में पीड़िता लालती देवी ने 16 तारीख को ही आईजीआरएस किया था जिसमें चौकी के दरोगा श्याम सुंदर यादव ने झूठी रिपोर्ट और मनमानी रिपोर्ट लगाकर घटना को फर्जी बताया जा रहा है । बता दे कि पुलिस ने जिन 2 लोगों का  नाम लल्लू पाल और अरविंद का नाम व मोबाइल नंबर डाला है । जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम कोई घटना के बारे में नहीं जानते और ना तो पुलिस के आने जाने के बारे में ही कुछ जानते हैं ।

आईजीआरएस के मामले में भी पुलिस मनमानी रिपोर्ट लगाती है ,सच तो यह है कि घटना के बारे में ना कोई जानकारी की जाती है और ना ही सही रिपोर्ट लगाई जाती है । जिधर से जेब गर्म कर दी जाती है उधर के ही पक्ष मे पुलिस रिपोर्ट लगा देते हैं । ऐसे में गरीबों को न्याय मिलना मुश्किल दिख रहा है । लॉकडाउन के इस समय में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से पीड़िता मिल भी नहीं पा रहे हैं और वही पुलिस थाने पर गरीबों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है ।

दबंगों ने दर्जनों लोग मिलकर महिलाओं को घर से खींच कर पटक पटक कर मारा पीटा है ,महिलाओं के कपड़े फाडे और साडी उतार कर अर्धनग्न कर दिया है । तीन मोबाइल महिलाओं से दबंगों ने छीना है । गांव के दबंग ऊदल पुत्र गुरूदीन ,शेरा व गौकरन पुत्र ऊदल, मिथलेश पुत्र आल्हा एवं दर्जनो औरतों ने मिलकर जमकर मारपीटा । पीड़ित रन्नो देवी ,सीता देवी को दबंगों ने जमकर मारा पीटा है । पीड़ितो ने पुलिस को सूचना दी है  । 2 दिन पहले भी दबंगों ने मारपीट किया था , जिसकी तहरीर पीड़िता लालती देवी ने चौकी में दी थी  लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है । थाना कोखराज क्षेत्र के चकमाहपुर पांडे मऊ गांव का यह मामला है ।

👉 पुलिस की ढुलमुल रवैया से दबंगों के हौसले बुलंद, दबंगों से मिली हुई है पुलिस 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें