Fri. May 10th, 2024

पीएमजीएसवाई एच0सी त्रिवेदी का निरस्त हुआ दो जिले का चार्ज ,कई वर्षों से लिया था कौशांबी प्रयागराज का चार्ज, चार्ज दिए बगैर ही त्रिवेदी हुआ फरार, ऑर्डर निरस्त कराने की जुगाड़ में लगा एक्सियन

पीएमजीएसवाई कौशांबी एक्सईएन त्रिवेदी का अतिरिक्त चार्ज हुआ निरस्त, 3 जिले का था चार्ज

👉 एक्सईएन त्रिवेदी की उड़ी नींद ,मलाई काट रहा था जिले में त्रिवेदी ।

👉 कैश बुक में ने नए एक्सईएन के हस्ताक्षर के बावजूद भी भुगतान कराने में जुटा एक्सईएन त्रिवेदी, विभाग में मचा चर्चा का विषय

कौशाम्बी । जिले में तैनात पीएमजीएसवाई के घाघ एक्सियन एच0सी त्रिवेदी का हुआ ट्रांसफर ,आशीष गोयल को प्रयागराज तो डी0के0 गौतम को मिला कौशांबी का चार्ज । चार्ज देने के नाम पर कई दिन से गायब है एक्सईएन हरीश चंद्र त्रिवेदी, नहीं दे रहा है नए एक्सईएन को चार्ज और आदेश निरस्त कराने के जुगाड़ में लगा है घाघ एक्सियन त्रिवेदी । भ्रष्टाचार के मामले में कई जिलों में इसकी जांच चल रही है । प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष पीडब्ल्यूडी लखनऊ पी0के सक्सेना ने 20 मई को हरिशचंद का अतिरिक्त चार्ज निरस्त कर दिया है । चार्ज बचाने के चक्कर में एचसी त्रिवेदी शासन में अधिकारियों के यहां परिक्रमा लगा रहा है ।

मजेदार बात तो यह है कि नए एक्सईएन ने कैश बुक में हस्ताक्षर कर दिया है और एक्सियन त्रिवेदी भुगतान कराने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है । लगभग 3 साल तक चार्ज पर रहे पीएमजीएसवाई एक्सईएन त्रिवेदी ने कौशांबी में बहुत भ्रष्टाचार किया है । रोड बनाने में अपने रिश्तेदार ठेकेदार और चीफ की मिलीभगत से कौशांबी की कुरई घाट रोड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है । इसी तरह प्रयागराज में बनाई गई सड़कों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन सांठगांठ कर मोटी रकम एसक्यूएम को देकर सारा भुगतान करा लिया है लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई है । इसी प्रकार जहां-जहां यह एक्सियन रहा है वहां वहां भ्रष्टाचार के मामले सुर्खियों में रहे हैं । अब इसका कौशांबी और प्रयागराज का अतिरिक्त चार्ज 20 मई को समाप्त कर दिया गया है फिर भी अभी तक नए एक्सईएन को चार्ज ना देकर वह फरार है और हाल ही में हुए इस आर्डर को निरस्त कराने के लिए लखनऊ में अधिकारियों के यहां परिक्रमा लगा रहा है ।

कौशांबी और प्रयागराज में पीएमजीएसवाई विभाग में सड़कों के बनाने और डीपीआर बनाने की यदि जांच कराई गई तो एक्सियन और इसकी करीबी  ए0ई प्रीति पटेल पर कार्रवाई होना तय है ।  कौशांबी और प्रयागराज मे पीएमजीएसवाई के तहत कुरई घाट रोड में ठेकेदार द्वारा बिना बांड के काम शुरू करने एवं गुणवत्ता विहीन सड़क बनाने की खबर कौशांबी वॉइस में आने के बाद चीफ इंजीनियर जी0पी0 पांडे ने 26/11/2020 को ठेकेदार पर कार्रवाई करने एवं उसे काली सूची में डालने के लिए पत्र जारी किया था । इस मामले में भी एक्सईएन हरिश्चंद्र त्रिवेदी ने लीपापोती कर के कोई कार्यवाही नहीं होने दिया है , जिसकी जांच कराना आवश्यक है । प्रयागराज और कौशांबी में विभागीय वनी रोड में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है और सरकारी धन को हड़प कर बंदरबांट किया गया है । यदि जांच हुई तो एक्सईएन सहित कई लोगों की गर्दन फंसना तय हैं ।

अब देखना है कि उच्च अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त इस एक्सियन और एई प्रीति पटेल के कारनामों की जांच कराते हैं या फिर सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा यह जांच का विषय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें