Wed. May 1st, 2024

डॉक्टर की दुर्घटना में नहीं हुई मौत,हुई थी हत्या 

अलीगढ़ 14 मार्च। थाना क्वार्सी क्षेत्र के ग्लोबज रेजीडेंसी के सामने 10 दिन पूर्व  देर शाम डॉक्टर की दुर्घटना में मौत नहीं हुई थी। डॉ.सैय्यद अली जहीर जैदी को कार से टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा गया था। पुलिस ने परिवार के संदेह पर जांच करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर  मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी ने अपने दोस्त की कार से  घटना को अंजाम दिया था। घटना के समय आरोपी का दोस्त भी मौजूद था। पुलिस आरोपी के दोस्त की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि क्षत्रीय वाली कोठी जीवनगढ़ इमामबाड़ा क्वार्सी निवासी 62 वर्षीय डॉ.सैय्यद अली जहीर जैदी कयामपुर मोड़ के नर्सिंग होम से मरीज देखकर स्कूटी पर रात लगभग 10 बजे घर लौट रहे थे। तभी उनको एक कार ने टक्कर मारी थी और उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया था। डॉक्टर की बेटी शायदा सनी जैदी ने अज्ञात कार की टक्कर से पिता की मौत का मुकदमा दर्ज कराया और साथ में यह भी संदेह जताया कि उनके पिता की कुछ लोगों से रंजिश चल रही है। अंदेशा है कि उसी रंजिश में उनके पित को जानबूझकर न मारा गया हो। कुछ लोगों के नाम भी बताए, जिनसे पिता का विवाद होना बता गया।
डॉक्टर की बेटी ने जिन लोगों से डॉक्टर का विवाद था, उनमें बंटी का नाम भी बताया था। जब बंटी से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि डॉक्टर, खुद बंटी व एक पुष्पेंद्र नाम के व्यक्ति ने साझेदारी में पनैठी पर एक हॉस्पिटल खोला था। जिसमें आगे चलकर बंटी की नीयत बिगड़ गई और इसी विवाद में पुष्पेंद्र साझेदारी से हट गया। बाद में डॉक्टर को भी बंटी हटाना चाहता था। जिसे लेकर पूर्व में विवाद हुए और मारपीट हुई। वहीं से दोनों में विवाद चल रहा था।
इस संदेह को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की तो घटना के समय एक एक्सयूवी कार द्वारा डॉक्टर की स्कूटी में टक्कर मारना कैद हुआ। साथ में यह भी पाया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और कार चालक ने बराबर में चल रही दूसरी स्कूटी के चालक को बचाकर सिर्फ डॉक्टर को ही निशाना बनाया गया है। इस पर बाईपास व क्वार्सी चौराहे के सीसीटीवी की मदद से उस कार का नंबर प्राप्त किया और पाया कि यह कार देवी नगला निवासी विवेक यादव के नाम से है। जांच में पता चला कि घटना की देर शाम विवेक यादव अपने दोस्त बंटी यादव निवासी धनीपुर मंडी संग कहीं पार्टी में जाने के लिए घर से निकले थे। कार बंटी चला रहा था और दोनों बाईपास पर एक होटल पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान बंटी को डॉक्टर जाते हुए दिखाई दिया और वहीं उसने प्लान बनाया कि आज डॉक्टर को सबक सिखाते हैं। इसी मकसद के तहत बंटी ने जानबूझकर डॉक्टर को टक्कर मारी और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बंटी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है, जबकि विवेक फरार है। इस मामले में अब हत्या व हत्या की साजिश की धारा बढ़ाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें