Mon. Apr 28th, 2025

मुरादनगर ऑर्डिनेंस फैक्टरी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद । गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। फैक्ट्री के एडमिनिस्ट्रेटिव विंग को एक मेल आईडी से धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है, जिसमें फैक्ट्री को बम से उड़ाने की बात कही गई है।

बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग हरकत में आ गया है । मुरादनगर थाने की पुलिस टीम, साइबर सेल, बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। मेल की तकनीकी पड़ताल की जा रही है, आईपी एड्रेस और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी मुरादनगर में बम और गोले बनाए जाते हैं । यह रक्षा मंत्रालय के अधीन आती है कंपनी, ऐसे में इस धमकी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। हालांकि दिल्ली एनसीआर में धमकी भरे मामले की मेल आतीरहती है ।

स्कूल को भी बम से उड़ाने की कई बार धमकी भरे मामले पहले भी आए हैं,वही अब ऑर्डिनेश फैक्ट्री को उड़ाने की धमकी भरी मेल मिली ।
अगर बात करे मुरादनगर ऑर्डिनेश फैक्ट्री को बम से उड़ाने व आतंकवादी धमकी के मामले आना पहली बार नहीं पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं जो फर्जी पाए गए हैं, लेकिन रक्षा मंत्रालय से जुड़े होने के कारण अधिकारी कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं ।

मामले की पुष्टि करते हुए एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि मेल की जांच की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें

preload imagepreload image