Fri. Apr 4th, 2025

चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में दबंग युवक ने दो लोगों को मारी गोली, एक की हुई मौत, दूसरा गंभीर, प्रयागराज रेफर

👉 सिगरेट न देने पर दबंग ने दो लोगों को मारी गोली ,शिवचरण वाजपेई की मौके पर मौत, एक अन्य गंभीर

👉 घायल लक्ष्मी नारायण तिवारी को प्रयागराज रेफर,आरोपी पिंटू मिश्रा फरार, पुलिस की टीमें तलाश में जुटीं ,इलाके में दहशत, भारी पुलिस बल तैनात

चित्रकूट । जनपद के पहाड़ी थाना क्षेत्र के कलवारा बुजुर्ग गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शराब के नशे में धुत दबंग युवक शेष नारायणपुर उर्फ पिंटू ने अवैध असलहे से घर के बाहर बैठे दो लोगों को गोली मार दी।
घटना में शिवचरण वाजपेई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मी नारायण तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पिंटू मिश्रा ने शिवचरण वाजपेई के घर स्थित दुकान से सिगरेट मांगने के लिए मृतक के बेटे विपिन वाजपेई से कहा। विपिन ने सिगरेट न लाने की बात कही, जिस पर आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि वह गोली मार देगा। इसी दौरान शिवचरण वाजपेई ने विरोध किया, तो गुस्से में आकर पिंटू ने शिवचरण को गोली मार दी। भागते समय आरोपी ने लक्ष्मी नारायण तिवारी को भी गोली मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं और इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इस मामले में राजकरण बाजपेयी (मृतक का भाई): ने कहा कि हमारे भाई को बेवजह गोली मार दी गई, हम न्याय चाहते हैं और  विपिन कुमार (मृतक का बेटा): ने कहा कि पिता ने सिर्फ इतना ही कहा था कि कैसे गोली मार दोगे, और उसने गोली चला दी।”
एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें