कौशांबी: जिला अस्पताल में चिकित्सकों की अनियमितता, मरीजों को हो रही परेशानी,. रियल्टी चेक में सामने आई डॉक्टरों की मनमानी

👉 जिला हॉस्पिटल में टाइम से नहीं पहुंचते है डॉक्टर। रियल्टी चेक में खुला डाक्टरों की लेट लतीफी और मनमानी का मामला ।
👉 एक से दो घंटे लेट पहुंचते है जिला हॉस्पिटल में डॉक्टर । मरीज होते है परेशान । 2 बजे के पहले ही भाग जाते से जिला हॉस्पिटल से डॉक्टर ।
👉 बाहरी प्राईवेट हॉस्पिटल के दलालों का बना रहता है जमावड़ा । स्टाफ नर्स और वार्ड भी मरीजों को बाहर इलाज और जांच कराने की देते है सलाह ।
👉 नहीं रुक रही डाक्टरों की लेटलतीफी । कौशांबी जिले के मेडिकल कॉलेज का है मामला ।
रिपोर्ट – अमरनाथ झा पत्रकार
कौशांबी । जिले के मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में चिकित्सकों की समयपालन में लापरवाही और कार्यप्रणाली में अनियमितता का गंभीर मामला सामने आया है। रियलिटी चेक में खुलासा हुआ कि अधिकांश डॉक्टर निर्धारित समय से एक से दो घंटे देरी से अस्पताल पहुंचते हैं, जिससे उपचार के लिए आने वाले मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थिति तब और चिंताजनक हो जाती है जब कई चिकित्सक दोपहर 2 बजे से पहले ही अस्पताल छोड़ देते हैं, जबकि मरीज इलाज के इंतजार में भटकते रहते हैं।
अस्पताल परिसर में बाहरी निजी अस्पतालों के दलालों की सक्रियता भी एक बड़ी समस्या बन गई है। ये दलाल मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी चिकित्सा संस्थानों की ओर मोड़ने का प्रयास करते हैं। हैरानी की बात यह है कि कुछ स्टाफ नर्सें और वार्ड कर्मी भी मरीजों को बाहर जांच और इलाज कराने की सलाह देते हैं, जो गंभीर अनियमितता का संकेत है।
यह स्थिति न केवल मरीजों के अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है। स्थानीय नागरिकों और मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि समय पालन सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए और अस्पताल परिसर में दलालों की गतिविधियों पर रोक लगे।
जनहित में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ऐसे में आवश्यक है कि संबंधित अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुधारात्मक कदम उठाएं, ताकि मरीजों को समय पर उचित उपचार मिल सके।