डीआरएम ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की किए विशेष तैयारियां

प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में चल रहे महाकुंभ पर्व को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने प्रेस वार्ता में तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने लगभग 150 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग दिशाओं में जाने वाले यात्री शेड बनाए गए हैं।
शेडों के भर जाने के बाद खुसरो बाग में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जहां श्रद्धालुओं को इकट्ठा कर क्रमवार तरीके से स्टेशनों पर भेजा जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत सभी प्लेटफार्मों पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमें तैनात की गई हैं। सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं और राज्य प्रशासन के साथ रेलवे का तालमेल भी सुनिश्चित किया गया है।
यात्रियों को टिकट सुविधा के लिए कोड और ई-टिकटिंग की अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे अनाउंसमेंट अलग-अलग भाषाओं में करेगा। विश्राम गृहों में रोके गए यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था इस्कॉन के माध्यम से की गई है। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे ने मौनी अमावस्या पर्व के लिए पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि 200 रैक की व्यवस्था की जा चुकी है और यात्रियों को अलग-अलग दिशाओं में भेजने के लिए स्टेशनों का निर्धारण कर लिया गया है। यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना रेलवे की प्राथमिकता है।