डीआरएम ने की प्lउत्तर मध्य रेलवे ने महाकुम्भ मेले में स्टेनलेस स्टील थालियो एवं कपडे की थैलियों का किया वितरण

उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुम्भ मेले में स्टेनलेस स्टील थालियो एवं कपडे की थैलियों का वितरण किया । उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण की अध्यक्षा चेतना जोशी, सचिव ऋचा वर्मा, तरुणा प्रकाश, प्रतिभा कदम, संतोष कुमारी बाजपेई, सरिता कदम और पर्यावरण अनुभाग उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय ने प्लास्टिक मुक्त इको कुंभ को बढ़ावा देने के लिए इस्कॉन, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी, आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर एवं रामभद्राचार्य आश्रम को कुल 2000 स्टील प्लेट और कपड़े के बैग बाटे गए । स्टील प्लेटों को बांटने का मकसद सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना है। इस्कॉन की तरफ से मधु पंडित दास अध्यक्ष अक्षयपात्र, चंचलापति दास वाइस चेयरमैन अक्षयपत्र एवं कंजलोचन कृष्ण दास एवं आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से राम गोपाल शर्मा एवं परमानंद जी उपस्थित थे। अब तक पर्यावरण अनुभाग उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय ने इको कुंभ को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्थानों पर ,9000 प्लेट और 3000 कपड़े के बैग वितरित किए हैं। श्रीमती चेतना जोशी और महिला संगठन ने ISKON पंडाल में रसोई बनाने तथा परोसने की सेवा की I मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी ।
समाजसेवी संस्थान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की तरफ से प्राप्त थालियाँ तथा थैलियोंका वितरण प्रदुषण रोकने में काफी मददगार साबित हो रहा है I इस गतिविधि में शिवाजी कदम (मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे) , संतोष बाजपेयी (कार्य अध्ययन अधिकारी), अखिलेश कुमार सिंह इत्यादि रेलवे अधिकारी शामिल थे । महाकुंभ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे की ओर से चलाई जा रही अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की सफाई, यात्री बाड़ों का रखरखाव, बायो टॉयलेट आदि व्यवस्था का भी सुचारू रूप से चलने हेतु प्रयागराज स्टेशन का निरिक्षण किया गया।