अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज की हुई बैठक,सुशील केसरवानी बने कौशाम्बी केसरवानी समाज के जिला अध्यक्ष
कौशाम्बी । जिले के मूरतगंज स्थित विश्वनाथ प्रसाद महाविद्यालय भीखमपुर में अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज की बैठक भव्य रूप से संपन्न हुई। इस बैठक में जिले के सैकड़ों लोग और पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामबाबू केसरवानी और कैलाश केसरवानी ने समाज को संगठित करने और एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया। इसी दौरान सुशील केसरवानी उर्फ गोलू को सर्वसम्मति से केसरवानी समाज का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। समाज के लोगों ने माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
अपनी नियुक्ति पर सुशील केसरवानी ने कहा, “मैं समाज के विश्वास और जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। समाज की एकता, विकास और युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।”
बैठक की अध्यक्षता शंकर लाल केसरवानी ने की। कार्यक्रम के अंत में समाज के उत्थान और सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।