महाकुंभ 2025: हाईवे पर ट्रांसपोर्टिंग बाधित नहीं, स्नान के दौरान प्रयागराज सिटी में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, वैकल्पिक रूट लागू, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह से हुई खास बात
👉 महाकुम्भ 2025 में हाईवे पर ट्रांसपोर्टिंग नहीं होगी बाधित ।
👉 स्नान के दौरान प्रयागराज सिटी में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, वैकल्पिक रूट लागू। हाईवे और प्रमुख रूट जैसे दिल्ली-कोलकाता और वाराणसी- गोरखपुर पर ट्रांसपोर्ट बाधित नहीं ।
👉 वैकल्पिक रूट और डायवर्जन से माल परिवहन सुनिश्चित ।
प्रयागराज । महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए प्रशासन ने व्यापक योजना तैयार की है। एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने बताया कि स्नान के दिनों में प्रयागराज शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी, लेकिन राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग जैसे दिल्ली-कोलकाता, लखनऊ-कोलकाता, वाराणसी-गोरखपुर और कानपुर-चित्रकूट रूट पर ट्रांसपोर्टिंग बाधित नहीं होगी। भारी वाहनों को शहर में प्रवेश से रोकने के लिए वैकल्पिक बाईपास रूट की व्यवस्था की गई है।
आवश्यक आपूर्ति के लिए छोटे और मध्यम आकार के वाहनों को प्रशासन द्वारा जारी विशेष अनुमति के आधार पर शहर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। आसपास के जिलों आजमगढ़, मिर्जापुर, बलिया, बनारस, और गोरखपुर से आने वाले ट्रकों के मूवमेंट पर स्नान के दिनों में कुछ असर पड़ सकता है, लेकिन वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। गोरखपुर से बिहार में प्रवेश करने वाले दिल्ली-सिलीगुड़ी और दिल्ली-गुवाहाटी रूट पर महाकुंभ का प्रभाव नहीं पड़ेगा।
प्रशासन ने दावा किया है कि हाईवे पर माल परिवहन बाधित न हो, इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। यातायात नियंत्रण और डायवर्जन की जानकारी ट्रैफिक कंट्रोल रूम से उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन ने ट्रांसपोर्टरों को सलाह दी है कि वे स्नान तिथियों पर ट्रैफिक अलर्ट का पालन करें और परिवहन योजना पहले से तैयार करें।