उदहिन बुजुर्ग, धाता होकर कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए रोडवेज बस का हो संचालन
👉 समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय ने उठाई मांग,परिवहन निगम के क्षेत्रीय निदेशक प्रयागराज और अपर क्षेत्रीय निदेशक कौशांबी को सौंपा गया था ज्ञापन
कौशांबी। समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन एवं परिवहन निगम से कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए उदहिन बुजुर्ग धाता होकर रोडवेज बस के संचालन की मांग की है।
शुक्रवार को सिराथू ब्लॉक के ग्राम उदहिन बुजुर्ग में समर्थ किसान पार्टी के कार्यकताओं ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने की। बैठक के मांध्यम से अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी एवं परिवहन निगम के अधिकारियों से कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम के लिए उदहिन बुजुर्ग धाता होकर रोडवेज बस के संचालन की मांग की। अजय सोनी के मुताबिक ऐसा होने से जिले के सीमावर्ती गांवों के लोगों को भी चित्रकूट धाम, राजापुर धाम एवं शीतला माता धाम कड़ा के लिए आवागमन की सुविधा होगी साथ ही क्षेत्र में रोडवेज बस के संचालन से विकास होगा और क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा। आगे बताया कि इस संबंध में मेरे द्वारा पूर्व के कई सालों से यह मांग उठाई जा रही है। कहा कि इस रूट से रोडवेज बस के संचालन हेतु मेरे द्वारा परिवहन निगम के क्षेत्रीय निदेशक प्रयागराज और अपर क्षेत्रीय निदेशक कौशांबी को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा उदहिन धाता मार्ग से चित्रकूट धाम तक कड़ा दारानगर से रोडवेज बस के संचालन से न सिर्फ जिले के सीमावर्ती गांवों के लोगों को सहूलियत मिलेगी बल्कि परिवहन निगम को भी इस रूट से रोडवेज बस के संचालन में भारी आय होगी। इस संबंध में अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी एवं रोडवेज विभाग के प्रयागराज मंडल के क्षेत्रीय निदेशक एवं कौशांबी जिले के अपर क्षेत्रीय निदेशक से कड़ा दारानगर से चित्रकूट धाम तक के लिए उदहिन बुजुर्ग, घाता होकर रोडवेज बस के संचालन की मांग की है। इस अवसर पर आदित्य तिवारी, राम प्रताप सोनकर, जगदीश मौर्य, शफीक अहमद, इकरार अली आदि मौजूद रहे।