Mon. Dec 23rd, 2024

शहर के अटाला चौकी क्षेत्र में नही रुक रहा पशुओं का कटान, पुलिस की मिली जुली से फल फूल रहा है धंधा, दर्जनों लोग हैं सामिल, बंधा है थाना- चौकी में महीना

👉 सरकार का आदेश दरकिनार कर शहर में चल रहे चोरी छिपे सलाटर हाउस, दर्जनों लोग इस धंधे में सामिल ।

👉 मामा भांजा तालाब से भंडरा, से पशु लाकर अटाला मे होती है खपत ,चौकी की मिली भगत से फल फूल रहा धंधा 

प्रयागराज । शहर में जहां एक तरफ सरकार ने सलाटर हाउस बंद करवा रखा है वही शहर के कुछ थाने और पुलिस चौकी की मिली भगत से यह धंधा फल फूल रहा है । सूत्रों की माने तो थाने से लेकर चौकी अटाला तक माहवारी बंधी हुई है । बता दें कि मामाभंजा तालाब के भंडरा से हिंदुस्तान ढाबा से जानवर लोड करके चोरी के जानवर अटाला बूचड़खाने में भेजे जाते है जो वहा कटते हैं। कुछ दिन पहले थाना खुल्दाबाद में शानू का माल पकड़ा गया है । सूत्र तो यह तक बताते हैं कि नैनी मे 1 लाख ,मामा भांजा चौराहा 6 हजार, मुट्ठीगंज मे 20 हजार , अतरसुईया 10 हजार , अटाला चौकी 7 हजार प्रति माह बंधा हुआ है । जिस तरह से जानवरो से लदी गाड़ी UP70 GT- 5328 पकड़ी गई है जिसमे 11 पड़वा लदे हुए थे और यह शानू का माल था । बताया तो यह भी जाता है कि इसमें भैया जी का भी माल था,इस गाड़ी को सीज भी किया गया है।

यदि सूत्रों की माने तो अटाला चौकी मे माहवारी लाखो में नजराना पहुंचता है जिससे बेखौफ यह धंधा बिना किसी रोक टोक के चलता रहे। बताया तो यह भी जाता है कि चौकी इंचार्ज अटाला भारत लाल को माहवारी देने वाली मे दर्जनों लोग सामिल है । 1.50 लाख महीना के आस पास तो पेशगी पक्का बताया जाता है ।
भैया जी , बड़का बछवा 10 , शानू , मुस्ताक भंडारा 12 , रसिद , मुस्तकिर  9 , इम्तियाज , बन्ने  6 , मुस्ताक , उस्मान  7 , सहनवाज , अजीज 8 हजार ,माना, सगीर 10500 , आले, टेढ़ी पहलवान  5 ,
रफीक, शाहिद ठुमकी 15 हजार , छोटे – 9 हजार आदि सामिल बताए जाते है । इनकी मिली भगत से छोटा हाथी या पिकप में लड़कर पशुओं को लाया जाता है। इनमे चोरी के पशु ज्यादा सामिल होते हैं ।

यह धंधा करने वाले अधिकतर लोग सभी गौकसी में जेल भी जा चुके है लेकिन क्षेत्रीय पुलिस की मिली भगत से पशुओं का कटना बंद नही हुआ है । अब देखना है कि प्रशासन इस पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करता है या फिर यह धंधा चलता रहेगा यह एक बड़ा सवाल है ।

अमरनाथ झा पत्रकार (9415254415 )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें