यूथ आर्मी गठन पर की गई चर्चा , संगठन के माध्यम से होगा सामाजिक आंदोलन
कौशाम्बी। जिले में यूथ आर्मी के गठन पर किया गया चर्चा । यूथ आर्मी के बैनर तले सामाजिक संगठन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए संगठन से जोड़ने का किया जाएगा कार्य। प्रत्येक रविवार को बैठक कर संगठन में लोगों को जोड़ने का किया गया विचार विमर्श । इस संगठन के माध्यम से युवाओं को जोड़कर सामाजिक आंदोलन के तहत जागरूकता पैदा की हो रही है पहल । इस मौके पर पत्रकार अमरनाथ झा , लालचंद्र फौजी , ज्ञानचंद्र सरोज , अनूप सरोज , प्रांजय सरोज ,चेतन सिंह , फूल सिंह ,अजय कुमार , राजेश पासी, फूल चंद्र पासी, रामचंद्र आदि लोग मौजूद रहे ।
जीतेन्द्र कुमार झा , 9510091195