Fri. May 3rd, 2024

भरवारी में पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, आधा दर्जन लोगों की मौत, दर्जनों लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, 500 मीटर दूर तक उड़कर गिरे पटाखा रैपर और मजदूरों के अंग, मौके पर पहुंचे आईजी और एडीजी

👉 भरवारी नगर पालिका के खलीलबाद के पास पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका । धमाके से दहला आस पास का इलाका , लोगो मे बना डर का माहौल । 

👉 कई सौ मीटर तक उड़े पटाके के रैपर और मजदूरों के अंग के टुकड़े l दहशत से गूंजे आसपास के गांव , आधा दर्जन से ज्यादा लोग की मौत, वही 9 लोग घायल ।

कोखराज थाना इलाके के नगर पालिका भरवारी में पटाखा फैक्टरी में हुए धमाका से इलाका दहल गया है। इस घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई है ।  कड़ी मशक्कत करते हुए आग को बुझाने में प्रशासन टीम और फायर ब्रिगेड लगी हुई है ।

बतातया जा रहा है की भरवारी के शाहिद और कौसर दोनो भाई के नाम लाइसेंस था ।  आतिशबाजी पटाखा फैक्टरी में लगभग 12 बजे इतना जोर से विस्फोट हो गया है जिसमे 6 लोगों की मौत और दर्जनो घायल है । घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। यह मामला कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर के खलीलाबाद का है । दो वर्ष पहले भी इसी प्रकार इसी पटाखा मालिक के पटाखा कारखाना मे घटना हुई थी  जिसमे 3 लोगों की मौत बताई जा रही है । इसी तरह मनौरी बजार में भी कुछ माह पहले पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुआ था लेकिन वहां किसी की मौत नही हुई है । फिलहाल प्रशासन बचाव एवम राहत कार्य में तेजी से लगा हुआ है ।

बता दे कि विस्फोट धमाका इतना तेज हुआ था कि पटाखों के रैपर दूर-दूर तक छिटक कर पड़े हुए थे ,वहीं मजदूरों के अंग के चीथड़े दूर तक उड़कर गिरे है । फिलहाल प्रशासन ने कई लोगों को फैक्ट्री से निकाल कर अस्पताल के लिए भर्ती कराया है, वहीं लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत बताई जा रही है । भरवारी के रहने वाले शराफत फटाका वाले कि यह फैक्ट्री थी जो रिहाईसी इलाके से थोड़ी दूर थी ।

जिसमें लगभग दो दर्जन मजदूर काम कर रहे थे, इसमें पटाखा फैक्ट्री मालिक के भी दो लड़के शाहिद, कौसर काम कर रहे थे जिनकी  मौत हो गई है । घटना अस्थल पर एसपी, आईजी और एडीजी प्रयागराज भी पहुंचे है । अभी भी रेस्क्यू करते समय विषफोट हो रहा है”

मरने वालो में शिव नारायण 30 वर्ष ,
शाहिद अली (मृतक की फैक्ट्री ) 35 वर्ष,
राम भवन ,रेखा देवी महिला ,जनार्दन कुमार ,मंगला प्रसाद बताए जा रहे हैं । घायल में बल्लू – 21 साल अमहा गांव,
बबलू, अशोक , दिन्ना, कल्लू , नरेश
कौशर ,घायल बताए जा रहे है। घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें