एक ही परिवार के 3 बच्चियां हुई गायब , रिपोर्ट दर्ज, 3 दिन बीता नही लगा सुराग, परिजन पारेसन, थाना कड़ाधाम क्षेत्र का मामला
घर से कुछ दूर खेल रही 3 सगी बहनें लापता:कडा धाम पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया अपहरण का मुक़द्दमा।
मजदूरी कर बच्चियों के माता पिता करते है गुजर बसर ।
कौशांबी। जिले के थाना कड़ा धाम क्षेत्र के एक गाँव मे घर से कुछ दूर खेल रही 3 सगी बहन रहस्यमय हालात मे लापता हो गई है। बच्चियो के माता पिता लोगो के खेत खलिहान मे मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते है। बेटियो के लापता होने की जानकारी थाना पुलिस को देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है । पुलिस ने मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपहरणका का मुक़द्दमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
थाना कडा धाम के रसीद मई गांव मे मनोज कुमार पुत्र इंदल सरोज अपने पत्नी व 3 बेटियों के साथ रहता है, मनोज का परिवार बेहद गरीब है। मनोज व उसकी पत्नी गाव मे लोगो के खेत मे मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। मनोज व उनकी पत्नी 31 जनवरी को रोज की तरह गाव के एक खेत मे मजदूरी कर रहे थे। बेटी रुचि (12), विनीता (10), सुनीता (6) स्कूल न जाकर घर के समीप अपने दोस्तो के साथ खेल रही थी। मनोज सरोज ने बताया, दोपहर मे बच्चियो की माँ घर आई तो बच्चों को घर मे नहीं देखा। उन्हे लगा बेटियाँ स्कूल पढ़ाई के लिए गई है। शाम होने के बाद भी उनकी बेटियाँ घर नहीं आई तो उन्होने उनकी खोज शुरू की। रिश्तेदार पास पड़ोस मे पता करने के बाद भी उनकी कोई खबर नहीं मिली है ।
1 फरवरी को मनोज ने थाना कडा धाम पुलिस को लिखित सूचना देकर बेटियो को खोजने मे मदद मांगी है । थाना पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुक़द्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनोज की बेटियो को लापता हुए 3 दिन से अधिक का समय बीत गया लेकिन पुलिस उन्हे खोज नहीं सकी है।
सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया, थाना पुलिस को मिली शिकायत के क्रम मे क्राइम नंबर 20/24 मे धारा 363 (विधि विरुद्ध तरीके से व्यक्ति को छिपना या गायब करना) के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के बड़े अफसरो ने पीड़ित पिता से बच्चियो के हुलिया एवं संभावित संदिघ्द लोगो के बारे मे पूंछ की गई है। जल्द पुलिस बच्चियो को सकुशल बरामद कर पीड़ित परिवार को मदद देगी।