अतीक के लड़के बाल सुधार गृह से छूटे, आजम और अबान के हटवा गांव पहुंचने पर जमकर की गई आतिशबाजी और खूब फोड़े गए पटाखे
👉 अतीक अहमद के अंदाज में भारी काफिले के बीच हटवा गांव पहुंचे दोनों नाबालिक बेटे ।
👉 आजम और अबान के पीछे चल रहे काफिले को देखकर लोग बोल रहे हैं अतीक से कम नहीं है उनके बेटों का रुतबा ।
प्रयागराज। छह माह बाद अतीक अहमद के नाबालिक बेटे आजम और अबान को न्यायालय के आदेश पर बाल सुधार गृह से बुआ के संरक्षण में छोड़ा गया है। राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह से छूटने के बाद मंगलवार की रात दोनों नाबालिक बेटे भारी काफिले के बीच पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा गांव पहुंचे हैं। हटवा गांव पहुंचने की खबर सुनकर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा गांव के लोग खुशी से झूम उठे यह पल उनके लिए किसी त्यौहार से कम नहीं रहा।
आजम और अबान का काफिला हटवा गांव में प्रवेश करते ही जमकर आतिशबाजी की गई और खूब पटाखा फोड़े गए। काफिले में सैकड़ों की तादात में दो पहिया और चार पहिया वाहन की कतार लगी रही इसके साथ – साथ कई घुड़सवार भी काफिले में शामिल दिखाई पड़ रहे हैं। एक पुलिस वाहन भी काफिले में शामिल दिखाई पड़ रही है जो भीड़ को नियंत्रित कर रही है। काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिससे तरह – तरह की चर्चाएं तेज हो गई है।
आजम और अबान के पीछे चल रहे काफिले का वीडियो देखकर लोग बोल रहे हैं कि अतीक से कम रुतबा उनके बेटों का नही है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद धूमनगंज पुलिस अतीक अहमद के दोनों बेटों को चकिया स्थित आवास से हिरासत में लिया और हत्याकांड से जुड़े कई अहम सवाल किए उसके बाद दोनो नाबालिक बेटों को राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया था अब कोर्ट के आदेश पर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बुआ के संरक्षण में बाल सुधार गृह से रिहा किया गया।