Mon. Apr 29th, 2024

सोशल मीडिया के अनजाने फ्रेंड रिक्वेस्ट से सावधान, वीडियो काल के माध्यम से फंसाकर होता है ब्लैक मेलिंग का धंधा, वीडियो में कपड़े उतारते दिखती है लडकी और वही से होता है फंसाने का खेल, हर दिन होते है इनका हजारों शिकर

वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लीलता में फंसा कर वीडियो डिलीट करने के नाम पर लोग हो रहे सेक्सटॉर्सन ब्लैकमेलिंग का शिकार 

इस समय प्रदेश में ही नही बल्कि देश एक अलग तरह का ब्लैक मेल करने का धंधा चल रहा है । सोसल मीडिया में अंजान लोग जुड़ते है और वॉट्सएप नंबर मांगते हैं और फिर वही से सुरू होता है इनका धंधा। आपसे वीडियो काल करके ओपन सेक्स की बात एक लडकी करने लगती है और फिर वो अपने कपड़े उतारने लगती है । आप इसको देखते रहते है और तभी आपसे भी कपड़े उतारने की बात करती है , यदि आप ऐसा नही करते है तब भी ए लोग आपको फंसा लेते है । फोन करने के थोड़ी देर बाद एक फोन आता है और वह आपका वीडियो शोशल मीडिया में लोड कर आपको डरवाते है और इसको डिलीट करने के नाम पर पैसा मांगते हैं और यहीं से सुरु होता है ब्लैक मेल का धंधा। ऐसे में आपको डरने या घबड़ाने की जरुरत नहीं है यह लोग सिर्फ ऐसा करके आपको डराते है और आपके इस डर का फायदा उठाते हैं। ऐसा आजकल बहुत तेजी से यह व्यापार फल फूल रहा है । इस मामले में फसकर तमाम लोग बरबाद भी हो चुके है और कितने लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है।

यह धंधा देश के बड़े बड़े शहरों सहित राजधानी लखनऊ आदि में इस गैंग द्वारा अपना शिकार बनाने के बहुत सारे मामले आ चुके हैं जिसमें लोगों ने अपनी जान भी दी है। किसी भी अनजान कॉल को नहीं उठाना है। कोई भी ऐसी सोशल प्लेटफॉर्म पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करनी है जिसे आप नहीं जानते, या वह फ्रेंड रिक्वेस्ट संदिग्ध हो। सोशल प्लेटफॉर्म पर किसी भी अनजान काल को नहीं उठाना ऐसी ही अनजान कॉल करके यह लोग लोगों को फंसाते हैं और काल उठते ही एक स्मार्ट सी लड़की अपने कपड़े उतारने लगती है और इस गैंग के लोग उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते हैं और उसका अश्लील वीडियो बनाकर फिर लोगों को ब्लैकमेल करते हैं। वीडियो डिलीट करने के नाम पर लाखों रुपए की मोटी रकम वसूली जाती है कुछ अधिकारी और बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं और इसी सामाजिक डर के चलते वह लोग आत्महत्या कर लेते हैं अगर आप थोड़ी भी सावधानी बरतेंगे तो ऐसे मामलों में साइबर ठगी का शिकार नहीं होंगे।

1–यदि रात को किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आती है तो किसी भी हाल पर उसे मत उठाएं।

1- कोई लड़की यदि कॉल करते ही अपने कपड़े उतारने लगे तो कॉल तुरंत डिस्कनेक्ट करें।

3– यदि वीडियो के माध्यम से वह आपसे वीडियो डिलीट करने के लिए पैसे मांगे। तो आप समझ जाइए कि आप साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन पर इसकी शिकायत करें और धैर्य बनाए रखें।

4– इस सेक्सटॉर्सन का शिकार बड़े-बड़े अधिकारी और कर्मचारी हो रहे हैं।

5– आपका वीडियो बनाकर फिर कोई आईपीएस अधिकारी बनकर, कोई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर, तो कोई सीबीआई का अधिकारी बनकर आपके पास फोन करते हैं। और वीडियो डिलीट करने के नाम पर आपसे मोटी रकम वसूलते हैं इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। अगर गलती से आप साइबर ठगी का शिकार हो भी गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं *वह कोई भी वीडियो वायरल नहीं करते* सिर्फ आपको दहशत में लेकर आपसे ठगी करते हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है ऐसे मामलों में आत्म विश्वास से काम लेने की जरूरत है।

6–सेक्सटॉर्सन का शिकार राजधानी लखनऊ में बहुत सारे लोग हो रहे हैं। जिसमें लोगों ने अपनी जान भी गवांयीं है। ऐसे मामले में पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिलती है।

7- किसी भी अनजान वीडियो कॉल को नहीं उठाना है। कोई भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट रिसीव नहीं करनी है। अगर आप साइबर ठगी का शिकार हो भी गए हैं तो पुलिस से शिकायत करें और अपने लोगों से बात करें लेकिन इनके ब्लैकमेलिंग का शिकार ना बने। यदि आप फंस चुके हैं तो घबड़ाए नही तुरंत पुलीस को सूचना दे और अपनी समस्या बताए। इस तरह का कई रैकेट है जो बड़े पैमाने पर चल रहा है और यह लोग पुलीस की पकड़ से भी बाहर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें