Tue. Apr 15th, 2025

ट्रिपल मर्डर के पीड़ित परिजनों से मिले इन्द्रजीत सरोज, कहा यूपी में है जंगल राज और कानून व्यवस्था है घ्वस्त, पार्टी की तरफ से पीड़ितों को एक- एक लाख

👉 यूपी में चल रहा जंगल राज इंद्रजीत सरोज़ ने यह बात । ट्रिपल मर्डर के परिजनों से मिले पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम सदर विधायक इंद्रजीत सरोज़ ।

👉 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी की तरफ से पीड़ितों को दिया एक- एक लाख का चेक।

कौशांबी ज़िले में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पीड़ितों से मिलने सपा राष्ट्रीय महासचिव व मंझनपुर विधायक इंद्रजीत सरोज़ पहुचे। पीड़ित परिवारों को सपा की तरफ से एक- एक लाख का चेक सौंपा है । राष्ट्रीय महासचिव ने जिला जांच कमेटी के अलावा उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है । उन्होंने कहा कि यूपी में जंगल राज चल रहा है और लोगों का धर्म देख कर घर गिराए जाते है ।

बता दे कि 15 सितंबर को सन्दीपनघाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गाँव मे गोली मार कर एक गर्भवती महिला सहित पासी समाज के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद जमकर बवाल हुआ था,कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। ट्रिपल मर्डर के बाद लगतार नेताओ का गाँव मे आना लगा हुआ है। इसी कड़ी में बुधवार लगभग 3 बजे दोपहर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज़ पीड़ित परिवार के आंसू पोछने उनके गांव पूरे लावलश्कर के साथ पहुचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिल कर समाजवादी पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को एक-एक लाख रुपए का चेक दिया।

अपने गुमसुदगी की तलाश वाले फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने कहा कि वो बीमार थे और गुड़गांव में इलाज़ करा रहे थे। कल की छुट्टी मिलने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिला, और बताया कि हमारे समाज के तीन लोगो की हत्या हो गयी है। हमे मिलने जाना है, लेकिन खाली हाथ नही जाएगे। इस पर अखिलेश यादव ने पार्टी की तरफ से एक एक लाख का चेक दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें

preload imagepreload image