Mon. Dec 23rd, 2024

बीजेपी सांसद ने बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष मंझनपुर का फडवाया बैनर,पार्टी में सुरु हो रहा अंतर्विरोध, पासी समाज में आक्रोश

👉 बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने फड़वाया बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष का स्टेडियम में लगा बैनर, लोगों में आक्रोश ,अध्यक्ष ने लगाया आरोप ….

👉 पासी समाज को दरकिनार करने की कई बार हो चुकी है साजिश,लोगो में बढ़ रहा आक्रोश ।

कौशाम्बी। जिले के भाजपा सांसद विनोद सोनकर पर भाजपा के ही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी का बैनर फड़वाने का आरोप लगा है । बता दें कि टेवा स्टेडियम में खिलाड़ियों का खेल सप्ताह चल रहा है । स्टेडियम के गेट पर खेल सप्ताह महोत्सव का वीरेन्द्र फौजी का गेट के बाहर बैनर लगा था । स्टेडियम मे कल के कार्यक्रम में वीरेन्द्र फौजी मुख्य अतिथि है । आज  सोमवार को सांसद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष फैजी के इस बैनर को फड़वाए गए इस कार्य से पासी समाज में काफी आक्रोश है । बता दें कि पहले भी कई बार पासी समाज को लेकर सांसद टिप्पणी कर चुके हैजो लोगों में इस बात की चर्चा जिले भर में है । यदि यही रहा हाल तो बीजेपी कैसे अपने अंतरद्वंद से निपट पाएगी जबकि 2024 का चुनाव करीब है । फिलहाल नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज का बैनर फड़वाने से उनके कार्यकर्ताओ में आक्रोश है ।

( अमरनाथ झा पत्रकार – 9415254415 )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें