पुलिस और गौतस्कर के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक को लगी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, कार्रवाई में जुटी पुलिस
कौशांबी में पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक गौतस्कर घायल, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार ।
कौशाम्बी। यूपी के कौशांबी में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गौतस्कर के पैर में गोली लगी है। बाकी गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए है। पुलिस ने घायल गौतस्कर को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा की है। एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि समदा गांव के पास जंगलों में कुछ गौतस्कर गौकशी कर रहे थे। सूचना पर एसओजी और मंझनपुर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने घेराबंदी की। जिसके बाद गौतस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की है । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गौतस्कर के पैर में गोली लग गई,जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी अन्य गौतस्करों की तलाश की जा रही है। एएसपी समर बहादुर सिंह ने कहा की फरार आरोपियों की तलाश कर जल्द ही उन्हे भी जेल जायेगा ।