Fri. May 3rd, 2024

आईजी और कमिस्नर ने किया जिले के अधिकारियो के साथ बैठक, मोहर्रम पर्व और कावड़ यात्रा तथा वृक्षारोपण संबंधित मामलों में की अधिकारियों के साथ बैठक, आईजी और कमिश्नर ने किया कांशीराम गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम

मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने श्रावण मास में कॉवड़ यात्रा एवं आगामी त्यौहार मोहर्रम को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक..

जिले के कांशीराम गेस्ट हाउस ओशा में आईजी और कमिश्नर ने किए रात्रि निवास,कावड़ यात्रा को लेकर दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश ।

कौशांबी। मण्डलायुक्त, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज श्री विजय विश्वास पन्त एवं पुलिस महानिरीक्षक चंद्र प्रकाश द्वारा उदयन सभागार में श्रावण मास में कॉवड़ यात्रा एवं आगामी त्यौहार मोहर्रम को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से श्रावण मास में कॉवड़ यात्रा एवं मोहर्रम त्यौहार को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक गई कार्यवाही यथा-पीस कमेटी की बैठक, जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही एवं निरोधात्मक/पाबन्द की कार्यवाही तथा सम्वेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी आदि की जानकारी प्राप्त की गई।

मण्डलायुक्त ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को कावड़ यात्रा मार्गों एवं जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सम्वेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाय तथा आवश्यकतानुसार निरोधात्मक/पाबन्द की कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत को जूलूस मार्गों का निरीक्षण कर ढ़ीले विद्युत तारों को ठीक कराने एवं थानावार जे0ई0 की ड्यूटी लगाने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी ई0ओ0 को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि नगर की साफई-सफाई व्यवस्था तथा प्रकाश व्यवस्था मेन्टेंन रहें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को ओवरलोड वाहनों पर नियमित कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दियें।

पुलिस महानिरीक्षक ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरतने तथा जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा ताजियादारों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ निरन्तर संपर्क में रहनें के निर्देश दिये। उन्हांने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाय तथा त्यौहार रजिस्टर का अध्ययन कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जूलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न होने पाये तथा कोई भी नई परम्परा की शुरूआत न होने पाये। समय पर सभी ड्यूटियॉ लगा लिया जाय तथा एण्टीरोमियों स्क्वॉयड को सक्रिया रखा जाय।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें