Fri. May 10th, 2024

बरसों बीत गए नहीं हुआ अज्ञात शवों का खुलासा, पुलिस सिर्फ वसूली में मस्त- थाना सराय अकिल क्षेत्र में अपराधों की बाढ़, लंबित विवेचना पर नहीं हो रही है कार्यवाही

सराय अकिल व चरवा पुलिस दो वर्षो से अज्ञात लाशों का कब करेगी सफल अनावरण ऐसी कई दर्जनों घटनाओ का अभी तक नहीं हो पाया सफल अनावरण ।

👉सिर्फ फ़ोटो खिंचाकर भौकाल बनाने में लगे है विवादित थानेदार छेत्र में चर्चा का विषय, आखिर कौशाम्बी की पुलिस कब तक कर पाएगी अज्ञात शवों का खुलासा ।

कौशाम्‍बी । थाना सराय अकिल क्षेत्र मे तथा  थाना चरवा क्षेत्र में 2021 में हत्या कर ठिकाने लगाई गई लाशों की अब तक शिनाख्त करवा पाने मे पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अपराध पर अंकुश लगा पाने मे विफल थानेदारो की कुर्सी छिन गई लेकिन जो भी आया उसे अज्ञात लाशो से पर्दा उठाने के लिए फुर्सत नही मिली है । सिर्फ़ कुर्सी की धमक और अपने को सिंघम साबित करने की नाकाम कोशिश करते देखे गये है। यही वजह है कि तीन अज्ञात लाशो के हत्यारों तक पुलिस के हाथ नही पहुंच सके । अपराध पर अंकुश लगाने के सारे दावे फेल है। तीन अज्ञात हत्याओं की फाईल गुमनामी के अंधेरे मे दबी है।बता दें कि चरवा थाना क्षेत्र मे 25 मई को ससुर खदेरी नदी मे घूरी गांव के पास एक अज्ञात सर कटी महिला की शव मिली थी।प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नही हो सकी ।

पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अपना कार्य समाप्त कर दिया।दो वर्ष बीत चुके हत्यारो तक पहुंचना तो दूर शव किसका था कहा का है इसका भी पता नही कर सकी।इसी प्रकार 24 अगस्त को सराय अकिल थाना क्षेत्र के बैरगांव मे उसी ससुर खदेरी नदी मे पुनः बोरे मे एक अज्ञात शव अधेड़ की मिली थी। जिसे पहले पुलिस अंतिम संस्कार कर प्रवाह की लाश बता रही थी लेकिन जब अधिकारियों के दबाव मे पोस्टमार्टम कराया गया तो तीन दिन पूर्व हत्या कर फेंकी गई लाश निकली।जिसका मुकदमा सराय अकिल थाना मे अज्ञात हत्यारो के विरुद्ध दर्ज किया गया। पुलिस को इस मुकदमे मे कोई कामयाबी नही मिली।मामला विवेचना की डायरी मे दबी है शव किसका है कहां से आया ,हत्यारे कौन है? इसका जवाब सराय पुलिस के पास नही है।

दो लाशो मे उलझी पुलिस सभल नही पाई कि तीसरी अज्ञात शव 38 वर्षीय महिला की सरॉय अकिल थाना क्षेत्र के इसीपुर गांव के तालाब के पास मिल गई थी।घटना की सूचना पर वही पुराना ढंग पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया पोस्टमार्टम करकर दयित्वों की पूर्ति कर अज्ञात मे मुकदमा दर्ज कर ,हत्यारो तक पहुंचने की दौड़ शुरू हुई और थक हार कर सो गई।हत्यारे ,तीन हत्याए करके कौशाम्‍बी आकर ठिकाने लगाकर चले गये और इन थानो की पुलिस कुम्भकरण की नींद सोती रही। कौशाम्‍बी पुलिस घटनाओ के शत प्रतिशत खुलाशा करने का दम्भ भरती है। पुलिस की नाकामी का काला चिट्ठा सामने आने के बाद कार्यवाही हुई लेकिन जिसे भी जिम्मेदारी मिली वही इन घटनाओं के खुलाशे मे नाकाम रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें