भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने दिया जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन ,दलितों के साथ होने वाले अन्याय पर लगे रोक, राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फर्जी मुकदमा हुआ तो होगा देश व्यापी आंदोलन
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र भास्कर ने सौंपा जिला प्रशासन को ज्ञापन। दलितों के ऊपर होने वाले उत्पीडन और अन्याय पर लगे रोक ।
यदि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल पर हुई फर्जी तरीके से कार्यवाही तो होगा देश व्यापी आंदोलन ।
कौशांबी मे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र भास्कर ने आज जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए दलितों पर होने वाले अत्याचार को रोकने एवम अपराधियो पर कार्रवाई करने की मांग की है । उन्होने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटिया पर यदि फर्जी मुकदमा और गिरफ्तारी हुई तो देश मे बहुत बड़ा आंदोलन होगा और भीम आर्मी किसी भी कीमत पर यह पुलिस प्रशासन की गुंडई बर्दास्त नही करेगी ।
यदि ऐसा होता है तो इसके जिम्मेदार केन्द्र और राज्य सरकार होगी । उन्होने कहा कि जिले के पश्चिम सरीरा थाना इलाके में एक किशोरी के साथ 3 दिन पहले कुछ ब्राह्मण लडको ने दुराचार करने की कोशिश किया और जब लडकी ने विरोध किया तो उसे चाकुओं से हमला किया है। भीम आर्मी के विरोध के बाद मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और आरोपी अभी तक फरार है । भीम आर्मी ऐसे अपराधियो पर जिला प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग करता है ।