Mon. Dec 23rd, 2024

डीएम आवास ब्रेकर के पास स्कूटी मे बाइक सवार ने मारी टक्कर, महिला सिपाही हुई घायल,डीएम के अरदली और गनर ने एमबुलेंस बुला कराया अस्पताल में भर्ती

कौशांबी । जिला मुख्यालय डीएम आवास के पास लापरवलाही से एक बाइक सवार ने दिनांक 2 दिसम्बर को डीएम आवास के पास बने ब्रेकर पर अमरनाथ झा पत्रकार के स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे गिरकर  अमरनाथ झा और एक महिला सिपाही भी घायल हो गई । इस घटना को जिलाधिकारी के अर्दली और गनर ने देखा तो तुरन्त मौके पर डीएम का स्टाफ एकत्र हो गय और एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल में महिला सिपाही को भर्ती कराया है । जिला अस्पताल में काफी देर तक महिला सिपाही को इलाज कराने के बाद डीएम के अरदली और गनर वापस हो गए, वही बाइक सवार की बाइक को थाना मंझनपुर में सौंप  दिया गया है ।

बता दें कि चरवा थाने से पीड़ित गीता देवी का मेडिकल कराने जा रही थी महिला सिपाही जिला अस्पताल जा रही थी । घटना की सूचना पर चरवा थाने के महिला सिपाही ,2 अन्य सिपाही जिला अस्पताल पहुंचे । कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र के जिलाधिकारी आवास ब्रेकर के पास की घटना है । जिस प्रकार से जिलाधिकारी के अर्दली, गनर और पूरा स्टाफ इकट्ठे होकर तत्काल एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और इलाज करवा के सारी व्यवस्था करवाई उसकी काफी सराहना की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें