Mon. Dec 23rd, 2024

कौशांबी की बेटी ने पीसीएस में मारी बाजी, पैतृक गांव पहाड़पुर शुधवर की रहने वाली सीमा सरोज ने जिले का नाम किया रोशन,19 अक्तूबर को आया रिजल्ट

मान लो तो हार है ठान ली तो जीत है।

कौशाम्बी । चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर सुधवर (पैतृक निवासी) सीमा कुमारी D/O स्व0 भोला नाथ  सरोज ने गरीबी की हालत से अपने बल पर परिवार के नाम रोशन किया है सुधवर निवासी स्व0 भोला नाथ जिनकी मासिक स्थित खराब होने से मृत्यु हो गई थी, पिता की मृत्यु के बाद माता मनसा देवी अपनी तीन बेटियों के साथ मायके पंतरवा-बम्हरौली में रहने लगी और वही से मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चो की पढ़ाई करवाई,सीमा कुमारी ने 2017 ,2019 में pcs में इंटरव्यू में फेल हुई फिर भी उन्होंने उसके बाद भी हार नही मानी और 2021 पीसीएस परीक्षा पांस कर एक मिसाल बनी। जिसका रिजल्ट 19अक्टूबर 2022 को आया। और बीडीओ का पद हासिल किया।
ननिहाल गांव पंतरवा-बम्हरौली ग्रामीणों में बेटी का स्वागत बैंड बाजे के साथ किया। माता मनसा देवी , रतनेश कुमार(मामा) और मनीष कुमार ने फूलों की माला पहनाकर अपनी भांजी का स्वागत किया।
आपको बता दें कि सीमा जी ने ग्रेजुवेशन शिक्षा पूरी कर IAS अशोका एकेडमी, झलवा, प्रयागराज में कोचिंग क्लास ज्वॉइन कर 2018 में टीजीटी परीक्षा पास कर दिल्ली में शिक्षक बनी फिर भी नही रुकी और अपनी पढ़ाई स्वयं से जारी रखीं और फिर अपने लक्ष्य पाया।
इस प्रकार अपने अपने गांव,ननिहान और जनपद के लोगो का नाम रोशन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें