वृद्ध आश्रम ओसा मे महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान के द्वारा इस वर्ष भी फल और लड्डू किया वितरित, अपने घर के बुजुर्गों का रखें ध्यान
दीपावली के पावन अवसर पर महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृद्ध आश्रम ओसा मंझनपुर कौशांबी में फल और लड्डू वितरित किया । इस मौके वृद्ध आश्रम में उपस्थित समस्त वृद्धजन बहुत ही खुश दिखे कुछ और कहा काश यह त्योहार हर रोज हो क्योंकि हम लोगों से लोग मिलने तो आते हैं क्योंकि उसके बाद तो कभी कोई देखने भी नहीं आता कि हम कैसे किस हाल में रहते हैं ।
।
अंजना मिश्रा ने कहा कि बहुत अफसोस होता है यह सोचकर कि लोग अपने घरों में दिए जलाते हैं खुशियां मनाते हैं पटाखे फोड़ते हैं परंतु अपने बुजुर्ग माता-पिता के बारे में जरा सा भी ख्याल नहीं आता कहीं दूर वृद्ध आश्रम में उनके माता-पिता उनकी राह तकते रहते हैं । महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान समस्त समाज से हाथ जोड़कर निवेदन करता है, स्टैंडर्ड भले ही कम दिखें लेकिन अपने पैरंट्स को अपने साथ अपने परिवार का हिस्सा बना के रखिए क्योंकि यह वृद्धि वह वटवृक्ष है जिनकी छाया में आपका परिवार खुशहाल और सुरक्षित रहता है । अगर यह दुखी रहेंगे तो हमारा परिवार खुशहाल कैसे रहेगा, वृद्धजनों की और अपने माता पिता की सेवा ही सर्वोच्च सेवा है । इस कार्यक्रम मे उपस्थित रही संस्था की अध्यक्ष अंजना मिश्रा ,करारी नगर अध्यक्ष रवाब ,चायल नगर अध्यक्ष प्रीति सरोज एवं रमेश चंद्र मिश्रा उपस्थित रहे ।