Wed. May 15th, 2024

सत्य अहिंसा किसानी के सिध्दांत से राष्ट्र समृध्द है- डा0 एसएस यादव

वाराणसी ।सत्य अहिंसा किसानी के सिध्दांत से राष्ट्र समृध्द है, उक्त विचार वरिष्ठ अधिवक्ता डा एस एस यादव ने इण्डियन एसोसिएशन आफ जनर्लिस्ट व्दारा कबीर चौरा स्थित एस वी आई मीडिया & टेनिंग के सभागार मे गांधी शास्त्री जयन्ती के अवसर पर मुख्य वक्ता के पद से विचार रखा ।

संगोष्ठी का प्रारम्भ गांंधी जी के चित्र पर मुख्यवक्ता डा एस एस यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास सहित उपस्थित जन ने माल्यार्पण किया । संगोष्ठी का संचालन डा कैलाश सिंह विकास,स्वागत आंनद कुमार सिंह धन्यवाद देवेद्र श्रीवास्तव ने की ।
संगोष्ठी मे वक्ताओ ने अपने नवीन ढंग गांधी व शास्त्री जी सिध्दांत का अनुसरण कर राष्ट्र निर्माण मे योगदान देने की अपील की ,गांधी शास्त्री जी का सिध्दांत का भी मार्गदर्शक है।
संगोष्ठी मे सर्वश्री मोती लाल गुप्ता, मो दाऊद, आंनद कुमार सिंह विक्रम कुमार, विनय श्रीवास्तव देवेद्र श्रीवास्तव, राजू वर्मा, प्रकाश आचार्य सहित वक्तो ने विचार रखा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें