Mon. Dec 23rd, 2024

अजय पासी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुई संपन्न , कार्यक्रम में शामिल हुए पासी समाज के कई प्रबुद्ध लोग

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल रहे डॉ0 अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के पदाधिकारी राम सिंह एवं भवननाथ पासवान आदि 

प्रयागराज। जिले के युवा नेता की श्रद्धांजलि में पहुंचे कई समाज के प्रबुद्ध वर्ग  के लोग एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि ।  बता दे की दिनांक 20 सितम्बर  को समाज के युवा नेता स्वर्गीय अजय पासी की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सराय गोपाल प्रयागराज में किया गया ।  अजय पासी समाज के बहुत ही जुझारू नेता थे । उन्होंने बहुजन  समाज पार्टी से राजनीत शुरू कर काम समय में ही लोकप्रिय हो गए और प्रयागराज के बीएसपी जिला अध्यक्ष बने और बसपा की सरकार  बनी तो अजय पासी का नाम सुर्खियों में रहा ।  बाद  मे उन्होने बसपा को छोड़कर कांग्रेसी का दामन थाम लिया और कांग्रेस के सिम्बल पर ही सोरांव विधानसभा मे विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था ।

कार्यक्रम में उपस्थित बंधुओं द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर तथागत भगवान बुद्ध से स्वर्गीय अजय पासी की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई । इस अवसर पर राम सिंह पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व अपर आयुक्त माताफेर , भवन नाथ पासवान , राम अभिलाष सरोज , फतेह बहादुर सिंह ,मोतीलाल कश्यप , आर.के. सरोज ,भानु प्रकाश , इंद्रपाल , भास्कर पासवान , विनय प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे ।

अमर नाथ झा पत्रकार , मो0 नं0 .. 8318977396

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें