Mon. Apr 29th, 2024

प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने की विकास कार्यों तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा,जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाय

कार्यालय आने वाले लोंगों से सम्मानपूर्वक संवाद कर समस्याओं का निस्तारण किया जाय ।

निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश ,अभियान चलाकर तेजी से गोल्डेन कार्ड बनाया जाय

घटतौली की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित कोटेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय

सर्वे कराकर खराब हैण्डपम्पों को ठीक/रिबोर कराने के निर्देश ,राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने सुनी आमजन की समस्यायें।

कौशांबी। प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव ने आज उदयन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री  की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, ईमानदारीपूर्वक एवं प्रतिबद्धता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से बिना भेदभाव के गरीबों को लाभान्वित किया जाय।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल, सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 तथा कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थायंे सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाय तथा कार्यालय आने वाले लोगों से सम्मानपूर्वक संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाय। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने जनपद मे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि अतिरिक्त मजिस्टेªट को नोडल नामित किया जाय, जो प्रत्येक सप्ताह निर्माण की प्रगति की समीक्षा करें, जिससे निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं-कड़ा कोतवाली के भवन का निर्माण कार्य, राजकीय बालिका छात्रावास कड़ा एवं विधानसभा चायल में निर्माणाधीन राजकीय आई0टी0आई0 आदि को गुणवत्तापूर्ण तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कार्य शेष रह गये हैं, उसे पूर्ण कर सम्बन्धित विभाग को हस्तान्तरित किया जाय। उन्होंने एन0एच0 एवं राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी के बैठक में न आने पर स्पष्टीकरण एवं वेतन काटने के निर्देश दिये। उन्होंने हर-घर नल से जल की समीक्षा के दौरान कहा कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाय कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गयी सड़कों आदि का निर्माण कार्य सम्बन्धित कम्पनी/ठेकेदार द्वारा अवश्य किया जाय।
राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने निराश्रित गोवंशों की समीक्षा के दौरान कहा कि आवारा घूम रहें गोवंशों को पकड़कर गौशालाओ में संरक्षित किया जाय तथा गौशालाओ में चारा आदि सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखा जाय। इसके साथ ही प्रत्येक गौशाला मे हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था के लिए प्रभावी कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को प्रभावी निगरानी करते हुए 14 एवं 19 पैरामीटर के तहत सभी विद्यालयों को संतृप्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायत भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्राम सचिवालयों को संचालित किया जाय तथा सम्बन्धित अधिकारी ग्राम सचिवालय मे बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि जहां पर पंचायत सहायको की नियुक्ति नहीं हुई है, वहॉ शीघ्र ही पंचायत सहायकों की नियुक्ति पूर्ण की जाय। बैठक मे डी0पी0आर0ओ0 ने बताया कि जनपद में 290 ग्राम सचिवालय सक्रिय हैं।

राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सी0एम0ओ0 से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि दवाओं को बाहर से न लिखी जाय तथा बाहर से दवा लिखने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय। उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति बहुत धीमी पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि अभियान चलाकर तेजी से गोल्डेन कार्ड बनाया जाय। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी से कहा कि घटतौली की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित कोटेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाय तथा सभी पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाया जाय, कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा के दौरान कहा कि आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने वालों को चिन्हित कर एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कार्यवाही किया जाय, किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार की शिकायत न आने पाये। उन्होने मनरेगा की समीक्षा के दौरान कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने डी0पी0आर0ओ0 को सर्वे कराकर खराब हैण्डपम्पों को ठीक/रिबोर कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जनपद में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि बाढ़ से बचाव के सम्बन्ध में सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय तथा बाढ़ से प्रभावित लोगों को रहने एवं खाने-पीने की समुचित व्यवस्था किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ से हुई फसलों की क्षति का आंकलन कराकर मुआवजा दिये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने खराब ट्रान्सफार्मर बदलने की सिथति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत को शासन द्वारा निर्धारित समय के अन्दर ट्रान्सफार्मर बदलने के निर्देश देते हुए कहा कि जे0ई0 द्वारा ट्रान्सफार्मर बदलने के नाम पर पैसे लेने की शिकायत न आने पाये, शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित जे0ई0के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि कैम्प लगाकर श्रमिकों को पंजीकृत कर योजनाओं से लाभान्वित किया जाय तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय।
राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने अवैध खनन के विरूद्ध एवं अवैध टैक्सी/ऑटो/बस स्टैण्ड के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा के साथ ही नई सड़कों का निर्माण/चौड़ीकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पी0एम0किसान सम्मान निधि, कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित आदि योंजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने जनपद में किये गये उत्कृष्ट विकास कार्यों/उपलब्धियों की जानकारी राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) को देते हुए बताया कि जनपद में नया मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है। 50 शैय्या का आयुष हास्पिटल, मंझनपुर का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जनपद में ऑक्सीजन प्लॉन्ट की स्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा में 500 एल0पी0एम0, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराथू में 500 एल0पी0एम0, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर में 500 एल0पी0एम0, मैटेरनल एण्ड चाइल्ड हेल्थ हास्पिटल विंग कौशाम्बी में 1000 एल0पी0एम0 एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय में 02 प्लान्ट 1500 एल0पी0एम0 की स्थापना की गयी है तथा सभी ऑक्सीजन प्लान्ट कार्यशील हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करारी एवं शाहपुर का निर्माण कार्य पूर्ण कर अस्पताल का संचालन प्रारम्भ हो गया है। ट्रामा सेन्टर सिराथू का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जनपद के मंझनपुर में आधुनिक चीरघर एवं रिलेटिव सेड का निर्माण एवं कड़ा कोतवाली भवन का निर्माण कार्य हो रहा है। उन्हांेने बताया कि सयांरा में पी0डब्ल्यू0डी0 द्वारा गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है। उदिहिन सिराथू में नया फायर स्टेशन एवं थाना कोखराज का लोकार्पण हो चुका है तथा थाना मंझनपुर में प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है आदि कार्य किये जा रहें है।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री समर बहादुर द्वारा मा0 राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) जी को मिशन शक्ति के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों, महिला सम्बन्धी अपराधों/पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत मामलों में विवेचना तथा अभियोजन की प्रगति, अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के विरूद्ध अपराधों के क्रम में पंजीकृत मामलों में विवेचना तथा अभियोजन की प्रगति, गैगेस्टर अधिनियम के तहत चिन्हित अपराधी/माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की प्रगति एवं जनपद में पंजीकृत माफियाओं एवं उनके विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्षा अनीता त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी जयचंद पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
तत्पश्चात राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने उदयन सभागार में आमजन की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें