Tue. May 14th, 2024

आजादी की 75वीं वर्षगॉठ/76वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी कौशाम्बी ने कलेक्ट्रेट प्रागंण में किया ध्वजारोहण

👉 जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीदों के आश्रितों को किया सम्मानित ।

👉 हम लोगों का यही प्रयास रहना चाहिए कि आमजन की छोटी-छोटी शिकायतें/समस्यायें ग्राम पंचायत,ब्लाक एवं तहसील स्तर पर ही निस्तारित हो जाय, उन्हें जनपद मुख्यालय न आना पडें-डीएम

कौशाम्बी । आजादी की 75वीं वर्षगॉठ/76वें स्वतंत्रता दिवस पर जनपद मे स्वतन्त्रता दिवस धूम-धाम, हर्षोल्लास तथा गौरवपूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट प्रागंण में ध्वजारोहण तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-स्व0 राम औतार सिंह के पौत्र अनिमर्दन सिंह, स्व0 रामदेव के पौत्र करन सिंह व स्व0 गिरजा सिंह के आश्रित रावेन्द्र सिंह एवं शहीद-स्व0 बच्चू लाल यादव के पुत्र राजकुमार, स्व0 कामता प्रसाद की पत्नी मनीता देवी व स्व0 सोहन लाल यादव की पत्नी गमला देवी आदि को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आजादी की 75वीं वर्षगॉठ के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तथा जनपदवासीे अपने घरों पर तिरंगा भी फहरा रहे है । उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता सेनानियों के अथक परिश्रम एवं उनके बलिदान के कारण हमें आजादी मिली है, हम सब लोगों को आजादी को अक्षुण्य बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश ने अन्तरिक्ष, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी व रक्षा आदि अनेक क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास किया है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी होने के कारण हम सब लोगों की जिम्मेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है ,हमें अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक सम्पादित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को आमजन की समस्याओं एवं फाइलों को त्वरित निस्तारित करना चाहिए । उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों का यही प्रयास रहना चाहिए कि आमजन की छोटी-छोटी शिकायतें/समस्यायें ग्राम पंचायत, ब्लाक एवं तहसील स्तर पर ही निस्तारित हो जाय, उन्हें जनपद मुख्यालय न आना पडें । उन्होंने कहा कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी निर्देशों व आदेशों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को त्वरित ढंग से क्रियान्वित करना चाहिए, जिससे जरूरतमन्द लोगों को शीघ्र ही लाभ मिल सकें। हम सब लोगों को अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करना चाहिए, यही हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए सच्ची श्रद्धंाजलि होगी।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जयचन्द्र पाण्डेय ने कहा कि एक लम्बे संघर्ष के बाद हम सभी को आजादी मिली है, इसे अक्षुण्य बनाये रखना है। देश नेे आजादी के बाद अनेक क्षेत्रों में विकास किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए देश के विकास के लिए योगदान करना चाहिए।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ0 विश्राम ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर देश के प्रगति में उत्तरोत्तर योगदान करें, हम आप जहॉ पर है, जो दायित्व सौपा गया है, उसे जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि देश के विकास में देश के सभी नागरिकों का योगदान है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को देश की आजादी को अक्षुण्य बनाये रखने एवं देश की प्रगति में सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें