Mon. Apr 29th, 2024

कौशांबी में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब का चुनाव हुआ संपन्न, अभिसार भारती बने क्लब के अध्यक्ष

👉 इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब 2022 का वार्षिक चुनाव हुआ संपन्न,अभिसार भारती बने अध्यक्ष ।

👉 दोनो प्रत्याशियों के बीच रही कड़ी टक्कर । दोनों प्रत्याशियों को मिले 15- 15 वोट , जिला सूचना अधिकारी ने सिक्का उछाल कर किया फैसला , अभिसार भारती को मिली जीत ।

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब कौशाम्बी इकाई का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से आज संपन्न हो गया, । इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब के चुनाव में अभिसार भारतीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं, उनके जीत के बाद समर्थकों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

कलेक्ट्रेट परिसर के सूचना विभाग कार्यालय में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रवि जायसवाल एवम प्रशासन की मौजूदगी में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का मतदान संपन्न हुआ, । अध्यक्ष पद पर अभिसार भारतीय और अली मुक्तेदा दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे, सुबह 11:00 से 3:00 तक मतदान संपन्न कराया गया । इसमें क्लब के कुल 30 सदस्यों ने मतदान किया, मतगणना में अध्यक्ष पद के दोनो प्रत्यासियों को बराबर बराबर मत मिले है । इसके बाद चुनाव समिति एवम प्रत्यासियो की सहमति से अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी ने टॉस किया और परिणाम घोषित किया ,जिसमे अभिसार भारतीय विजयी घोषित हुए।

वही महामंत्री पद पर जिया रिजवी, कोषाध्यक्ष पद पर मो० यासीन ,जिला उपाध्यक्ष पद पर इंतजार रिजवी,संगठन मंत्री के पद पर अरविंद तिवारी एवम आय व्यय निरीक्षक के पद पर अमर नाथ झा निर्विरोध निर्वाचित हुए है । सभी विजई पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी गई, तथा विजई पदाधिकारियों को मंझनपुर कोतवाल विनोद सिंह ने अपनी अभिरक्षा में कलेक्ट्रेट परिसर से सुरक्षित बाहर पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें