Sun. May 12th, 2024

महिला पत्रकार ने ट्विटर पर की एक नेता की तस्वीर ट्वीट, कहा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के मंत्री ही करते हैं अश्लील हरकतें, उन पर होगी क्या कार्रवाई, पीड़िता ने पत्र भेज लगा चुकी है शासन से सुरक्षा व न्याय की गुहार

👉 सूबे के एक बड़े मिनिस्टर की फोटो लगाकर ट्वीटर पर महिला पत्रकार का ट्वीट करके यह कहना की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के मंत्री करते हैं अश्लील हरकतें ।

👉 पत्रकार की टिवटर पर लगी यह तस्वीर की बातें – अब बनी चर्चा का विषय । खासकर कौशांबी और लखनऊ के लिए तो यह बातें और भी महत्वपूर्ण हो जाती हैं ।

देश में या प्रदेश में अक्सर महिलाओं का किसी नेता, मंत्री या न्यायपालिका में बैठे लोगों पर पद , प्रतिष्ठा और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों पर जब चरित्र को लेकर उंगली उठती है तो यह चर्चा स्वभाविक है । बता दें कि नेताओं पर अक्सर कहीं ना कहीं चाल, चरित्र पद और प्रतिष्ठा को लेकर खबरें सुर्खियां बनती रही है । इतना ही नहीं नेताओं के अतिरिक्त न्याय पालिका के लोगों पर भी महिलाओं द्वारा आरोप लगते रहे हैं । इसी प्रकार से फिर एक कद्दावर और बड़े नेता के चेहरे पर चरित्र को लेकर उंगलियां उठ रही हैं ,जिस पर सवाल उठना लाजमी है ।

बता दें कि एक महिला द्वारा डिप्टी सीएम की तस्वीर को इंगित करते हुए जब कोई आरोप प्रत्यारोप लगाती है तो यह बात चर्चा का विषय बनना स्वाभाविक है । खासकर देखा जाए तो कौशांबी और लखनऊ मे यह बात लोगों के दबी जुबान पर चर्चित है कि सुबे के एक बड़े नेता ने एक महिला को मानसिक तौर से छल करते हुए उसके भावनाओं को ठेस पहुंचाया है । जब कोई व्यक्ति संवैधानिक पद पर रहते हुए अपने पद और प्रतिष्ठा को नजर अंदाज कर किसी महिला के साथ अमर्यादित और छेड़खानी वाली हरकत, बाते करे व इमोशनल तरीके से बात करते हुए किसी महिला के साथ पद की गरिमा को भूल कर अमर्यादित बातें करता है तो इस तरह के मामले हमेशा सुर्खियों में रहते हैं । अब फिर ऐसा ही एक मामला सुर्खियों में दिख रहा है । आरोप तो यहां तक लगाया गया है कि महिला को धमकी भी कई बार दी जा चुकी है ,जिसके लिए उसने अधिकारियों तथा शासन में बैठे लोगों को भी अवगत कराया है । उसने अपनी जान के लिए खतरा भी जताया है तो कहीं ना कहीं आरोप-प्रत्यारोप लगना पीड़ित महिला के दर्द को बताता है । अब देखना है कि क्या संवैधानिक पदों पर बैठे किसी बड़े मंत्री पर आरोप-प्रत्यारोप की लग रही बातों का क्या असर पड़ता है या फिर भविष्य में यह मुद्दा क्या गुल खिलाएगा । कहीं ऐसा तो नहीं कि जिस प्रकार से पहले भी सत्ता में रहने वाले और सत्ता में ना रहने वाले तथा जुडिसली से जुड़े बड़े लोगों पर भी महिलाओं द्वारा आरोप लगाया गया है और उस पर तमाम कार्यवाही भी हुई है । क्या ऐसा ही फिर एक नया मामला उठेगा- एक ऐसे बड़े मंत्री के रुख से चरित्रिक मामलो को लेकर पर्दा उठेगा, यह तो वक्त ही बताएगा । सूत्रों की माने तो इस मामले में पीड़ित महिला ने उच्च अधिकारियों एवं शासन को सूचित कर न्याय की गुहार भी लगाई है और इसमें जरिए अपने अधिवक्ता द्वारा एक.लीगल नोटिस भी भेजा है । यह मामला कोई नया नहीं है, ऐसे बहुत सारे राजनेताओं के प्रेम प्रसंग के किस्से सुर्खियों में आते रहे है ,यह भी मामला कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है जो धीरे-धीरे चर्चित हो रहा है ।

फिलहाल कौशांबी और लखनऊ से जुड़ा यह मामला धीरे-धीरे लोगों के लिए सुर्खियों बन रहा है और कयास लगाया जा रहा है यदि वास्तव में इस तरह का कोई मुद्दा सुर्खियों में आया तो जिस प्रकार से कई बड़े नेताओं की कुर्सी चली गई है उसी प्रकार से फिर एक नेता की कुर्सी खतरे में है । यदि चर्चाओं पर जाएं तो यह मामला वर्षों से धीरे धीरे चल रहा है लेकिन कब एक बड़ा मुद्दा बनकर सुर्ख़ियों में आ जाएगा यह तो कहा नहीं जा सकता है । लेकिन फिलहाल अगर ऐसा है और कहीं ना कहीं धुआं उठा है तो इसका मतलब है कि कहीं आग लगी हुई है और इस आग की लपट में कौन-कौन जलेगा और कौन भस्म होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

अमर नाथ झा – पत्रकार , मो0- 8318977396

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें