विधायक संजय गुप्ता की बढ़ सकती है मुसीबतें, नहीं बनी है एनबीसी के मानक के मुताबिक विद्यालय की बिल्डिंग, एनओसी लेने के लिए विधायक ने शुरू की कार्यवाही, करोड़ों का हुआ है सरकारी राजस्व क्षति
👉 विद्यालयों की एनओसी बनवाने की फिराक में लगे विधायक। अब तक कई दलितों और सरकारी जमीनों पर किया है कब्जा ।
👉 बिना एनओसी के ही बनी बिल्डिंगों में कैसे मिला विद्यालय चलाने का परमिशन, और मान्यता। मामला जांच का विषय है ।
विधायक को बिल्डिंग ध्वस्त होने, एवं मान्यता रद्द होने और प्रशासनिक कार्रवाई होने का सता रहा है डर …. 5 वर्ष के अंदर खड़ा किया अरबों का साम्राज्य, आय से अधिक एवं तमाम है बेनामी संपत्ति, आखिर कब होगी जांच
कौशांबी । विधायक संजय गुप्ता ने कई करोड़ का किया सरकारी नुकसान । बिना नक्शा पास कराए बनवाया बिल्डिंग, कई कॉलेज और स्कूलों के बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बन गई बिल्डिंग । एनओसी लेने की फिराक में लगा विधायक । यदि इसकी जांच हुई तो कई विद्यालयों की मान्यता होगी रद्द ।
विद्यालय के अंदर सरकारी वा दलितों की जमीनें भी है कब्जा । परसरा के आराजी नंबर 117 चारागाह और आराजी नंबर 89 में एक बीघा हड़वारी अ0न0 96 में सरकारी तथा कई तालाबी नंबर भी है कब्जा । यदि देखा जाए तो दो-तीन रजिस्ट्री भी है विधायक की है फर्जी और फर्जी तरीके से गलत लिखाया है रजिस्ट्री की चौहद्दी ।
सूत्रों की मानें तो करोड़ों रुपया जमा करके एनओसी स्वीकृत कराने की फिराक में लगे विधायक । यदि देखा जाए तो कई करोड़ की हुई है राजस्व क्षति ,मामला जांच का विषय ।
अमरनाथ झा पत्रकार