Mon. Dec 23rd, 2024

मंझनपुर पुलिस ने अपहरण हुए बच्चे को किया बरामद, फिरौती के लिए बच्चे को किया गया था अपहरण, एसपी ने टीम को किया पुरस्कृत

कौशांबी। अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह अपहरण हुए बच्चे को किया बरामद । प्रभारी निरीक्षक मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त आशीष यादव पुत्र फूल सिंह यादव निवासी गौहानी थाना करारी जनपद कौशाम्बी हालपता भेलखा थाना मंझनपुर को आज दिनांक 29 जनवरी 2022 को समय करीब 5.30 बजे टेढ़ी मोड़ पुलिया से गिरफ्तार कर लिया है । उसके कब्जे से अपह्रत बच्चे आरूष यादव को सकुशल बरामद कर लिया गया है  । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया की अपहरण की घटना फिरौती की रकम प्राप्त करने के लिये अपने भाई अजीत यादव व अजीत के दोस्त के साथ मिलकर किया था । घटना मे प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं बच्चे को बहलाने फुसलाने हेतु अभियुक्त के कब्जे से टाफिया बरामद की गयी है ।

इस तरह पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपह्रत बच्चे को 09 घण्टे के अन्दर बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करके पुलिस ने उत्कृष्ट कोटी का कार्य किया है । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेज.दिया गया है । गिरफ्तार करने वाली टीम को  पुलिस अधीक्षक  द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 10,000/- रू0 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत दिया गया है ।
विवरण अभियोग- मु0अ0सं0 64/22 धारा 364(ए) भा0द0वि0 गिरफ्तार अभियुक्त- आशीष यादव पुत्र फूल सिंह यादव निवासी गौहानी थाना करारी जनपद कौशाम्बी हालपता भेलखा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें