बीजेपी कार्यकर्ताओं ने झूठे आश्वासन देकर महिलाओं को जुटाया, फ्री में बांटे पेट्रोल. फिर भी नहीं हुई भीड़, मामला कौशांबी केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम का..
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं डिप्टी सीएम 6 जनवरी को पहुंचे कौशांबी, एक जनसभा को किये संबोधित, 2658.69 करोड़ की परियोजनाओं का किये शिलान्यास और लोकार्पण ।
कौशांबी के मूरतगंज ब्लॉक के सकाढा में हुई 6 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा में जब जनता नहीं पहुंची तो भाजपाइयों ने एक बार फिर भीड़ जुटाने के लिए गांव की गरीब महिलाओं को झूठा प्रलोभन दिया और कहा कार्यक्रम में कंबल बंटेगा ।
इस बहाने उनका नाम नोट किया गया और आधार कार्ड भी लिया गया, कंबल दिलाने के बहाने बसों में बैठा करके लाया गया । हल्की फुल्की बरसात में ठंड में ठिठुरती महिलाएं कार्यक्रम में पहुंची लेकिन कार्यक्रम होने के बाद जब उन्हें कंबल वितरण की बात झूठी लगी तो महिलाएं काफी नाराज रहीं लेकिन क्या कर सकती हैं बेचारी महिलाएं इन जुमलेबाज नेताओं की बातों से ठगी गई । भाजपाइयों की तो झूठ बोलने की आदत है, जनता को परेशान करके रखते है लेकिन आने वाले चुनाव में जनता इन जुमलेबाजों और झूठे नेताओं से निपटेगी यह सब बातें चर्चा मे है ।
जहां महिलाओं को कंबल वितरण का आश्वासन देने के लिए भीड़ जुटाया गया वहीं एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल वालों को खूब फ्री मे पेट्रोल देकर भीड़ में शामिल होने के लिए कहा गया । क्योंकि अब बीजेपी के कार्यक्रमों में जनता नहीं जाना चाहती तो उन्हें कार्यकर्ता लालच देकर ही पहुंचाने का प्रयास करते हैं । इन लोगों का यह यह फंडा कितना सक्सेज होगा यह तो वक्त बताएगा….
मजेदार बात तो यह है कि लोगों इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में एक माननीय विधायक द्वारा लाया गया बड़ा माला मुख्य अतिथि को जब पहनाया जा रहा था तभी वह मंच पर तेजी से चलकर माले के अंदर घुसना तो चाहे लेकिन अफसोस इस बात का रहा कि उसकी मंसा माले के घेरे के अंदर घुस पाने की फ्लाप हो गई । स्वागत करते वक्त माले के घेरे में नहीं घुस पाए, इस बात का उन्हें बड़ा कष्ट हुआ और उनकी तमन्ना अधूरी ही रह गई… अब इस कष्ट को जाहिर भी नहीं किया जा सकता… चलिए कोई बात नहीं- नेक्स्ट चांस का इंतजार करें.. बेचारे मायूस होकर रह गए.. यह बात लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।