Mon. Dec 23rd, 2024

तिकड़मबाज भूमाफिया के कारनामों की कब होगी जांंच, 10 साल में खड़ा किया अरबों का सम्राज्य, दलितों, गरीबों एवं सरकारी जमीनों पर किया है कब्जा, आय से अधिक है बेनामी संपत्ति

कौशांबी ।

जल्द टूटेगा भू-माफिया के तिलिस्म का सम्राज्य । अपना साम्राज्य बचाने का अभी से ही उसे सताने लगा है कानून का डर । ध्वस्त होगा उसका काली कमाई से बना साम्राज्य का किला ,जनता में बना यह चर्चा का विषय । अपनी बेहाईपन हरकत से नहीं आ रहा है बाज, एक राजा के यहां लात जूता खाने के बाद भी बनता है रंगबाज। कुत्ते की तरह लोगों के बीच में भौंकता है ड्रामेबाज ,करता है अपनी बड़ाई । यदि कोई करता है इसके काले कारनामों को उजागर, तो उस पर दबाव बनाने के लिए अपने कुछ पालतू चिलांडुओं से करवाता है उसे बदनाम और लिखाता है झूठा मुकदमा । जनता मे चारों तरफ हो रही है उसकी बुराई, वैसे तो यह पब्लिक है जी सब जानती हैं – इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है ।

👉 10 वर्षों के अंदर अवैध काली कमाई एवं गुंडई से खड़ा किया है अरबों का सम्राज्य, कई दर्जन गरीबों, दलितों एवं सरकारी संपत्तियों को किया है कब्जा ।
👉 आधा दर्जन से ज्यादा मानक विहीन स्कूल और कॉलेज बनाकर बना शिक्षा माफिया , विद्यालय में फीस लेने के नहीं है कोई मानक, ऑनलाइन नहीं लेता है फीस नगद लेता है छात्रों से फीस ।
👉 सत्ता का नशा उतारने के बाद होगी इस शिक्षा माफिया और भू माफिया के काले कारनामों की जांच ,लोगों में है चर्चा …
👉 गरजेगा बुलडोजर, सरकारी जमीनों में बनी बिल्डिंगे होंगी ध्वस्त, माफिया के चेहरे पर उड़ने लगी है हवाइयां ।
👉 तिकड़मबाज भू माफिया के काले कारनामे होंगे उजागर, 10 साल के अंदर खड़ा किया अरबों का साम्राज्य ।
👉 कहां से आई इसके पास इतनी सम्पत्ति, क्या है इनकम का स्रोत और कितना बड़ा है इनकम टैक्स पेई , जिला प्रशासन भू माफिया और शिक्षा माफिया के इनकम ऑफ सोर्स की कब करेगा जांच, ताकि जनता के बीच भूमाफिया हो सके बेनकाब ।
👉 10 साल के अंदर बनाई काली कमाई एवं भ्रष्टाचार से आय से अधिक एवं बेनामी संपत्ति, कब होगी इसके काले कारनामों की जांच , खुलेआम बना है चर्चा का विषय ।
👉 चंदाबाज, ड्रामेबाज , नौटंकीबाज ,तिकड़मबाज आदि शब्दों से जनता में चर्चित है भू-माफिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें