घर में सो रहे दलित परिवार की चार लोगों की गला रेत कर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी-जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जमीनी विवाद में हुई हत्या, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
थाना फाफामऊ के गोहरी गांव में अनुसूचित जाति के चार लोगों की निशंस हत्या ।
प्रयागराज । फाफामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहनगंज फुलवरिया गोहरी गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है । जिसमें पति- पत्नी 10 साल लड़का और 18 साल की लड़की की हत्या से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है । लोगों द्वारा पता चला है की हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है । यह झगड़े की वारदात कई बार हो चुकी है लेकिन फाफामऊ थाना इंस्पेक्टर इस बात को अनसुना कर दिया था, जिसका अंजाम चार लोगों की हत्या से चुकानी पड़ी है ।
मौके पर आला अधिकारी गंगापार एस0पी साथ ने एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी साथ ही में आई0जी रेंज राकेश कुमार भी पहुंचे हैं । आई0जी ने इस लापरवाही में फाफामऊ थाना स्पेक्टर रामकेवल पटेल को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। बहुत ही मुश्किल के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है ।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा की जमीनी विवाद से मामला जुड़ा है, पहले भी एससी /एसटी एक्ट के तहत इन लोगों ने मुकदमा लिखाया था । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, कई लोगों को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है ।