Mon. Apr 29th, 2024

प्रयागराज पहुंचे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी किए उनका स्वागत, राज्यपाल आनंदीबेन भी रही मौजूद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को सुबह 10.30 बजे राष्ट्रपति पहुंचें बमरौली एयरपोर्ट ।

सर्किट हाउस में 11.10 बजे पहुंचकर किए विश्राम, हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में किए शिरकत।

पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से किए मुलाकात ,एयरपोर्ट से 5.30 बजे वापस दिल्ली हुये रवाना।

प्रयागराज । देश के प्रथम नागरिक और महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रांगण में 640.37  करोड रुपए का एक प्रोजेक्ट को शिलान्यास करते हुए कहा कि यदि देश की न्यायपालिका को मजबूत करना है तो सरकार के साथ-साथ सभी को इस क्षेत्र में आगे आना होगा और इस को मजबूत करने के लिए कार्य करना होगा क्योंकि आम जनता आज भी न्यायपालिका में होने वाले व्यापक खर्चे से घबराकर न्यायपालिका की ओर रुख नहीं करते हैं । सबसे ज्यादा परेशानी उनको होती है जो गरीब एवं निचले तबके के लोग हैं ।

इस वजह से इन लोगों को काफी असुरक्षित होना लाजमी है और न्यायपालिका में महिलाओं को और आगे आना होगा । जिस तरीके से महिलाओं को इस वक्त उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों का स्थान मिल रहा है वह काफी सराहनीय है क्योंकि महिलाओं के मध्य में एक महत्वपूर्ण शक्ति न्याय करने की होती है ,जहां एक ओर यह एक ममतामई  होते हैं वहीं दूसरी और इनके अंदर न्याय की एक अपूर्व क्षमता होती है । इसलिए न्यायपालिका के क्षेत्र में महिलाओं का आगे आना बहुत जरूरी है । इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से देश में आज एक असुरक्षा की भावना हो तैयार होती है ,उस भावना को रोकने के लिए न्यायपालिका का क्षेत्र बहुत बड़ा महत्व योगदान है और जिसके कारण न्यायपालिका की ओर सभी आस लगाए हुए हैं ।

आज प्रयागराज में की धरती पर हमने न्यायपालिका को और अधिक मजबूत करने का कार्य किया है और आगे हम यह चाहते हैं कि इसी प्रकार के कार्य और भी स्थानों पर हो ताकि देश के अंदर हर एक व्यक्ति सुरक्षित महसूस कर सके।

उन्होंने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज तथा एडवोकेट चैम्बर तथा मल्टी लेवल पार्किंग के शिलान्यास पर प्रसन्नता व्यक्त किया । इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति श्री विनीत सरन, माननीय न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी, माननीय न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी, माननीय न्यायमूर्ति  विक्रम नाथ, प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री डाॅक्टर महेन्द्र सिंह, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा माननीय न्यायमूर्तिगण एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें