Mon. May 13th, 2024

नहीं थम रहा जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार ,जगह जगह पर चल रहा है रिश्वतखोरी का आलम, आशा बहू से कंप्यूटर ऑपरेटर ने मागी रिश्वत, पैसा ना मिलने पर कुछ और चीज की करी डिमांड

👉 कंप्यूटर ऑपरेटर हरिओम पांडे ने महिला से मांगा 200 रू0 रिश्वत, रिश्वत ना पाने पर और चीज की किया डिमांड ।

👉 जब महिला ने कहा कि सीएमओं से करेगी उसकी शिकायत ,तो महिला के साथ की बदतमीजी ।
👉 जब महिला ने बंदना पांडे से जाकर मिली और बताई सारी बात तो उसने भी की आशा बहू से बदतमीजी ।

कौशाम्बी । जिला अस्पताल में संविदा कर्मचारियों द्वारा बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं हो रहा है जहां एक तरफ डिलीवरी कराने से लेकर महिलाएं परेशान हैं वहीं आशा बहुओं को भी संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर हरिओम पांडे द्वारा परेशान किया जा रहा है । कमरा नंबर 47 में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर हरिओम पांडे पर अवैध वसूली और महिला से बदतमीजी करने का आरोप लगा है । इस मामले मे हरि ओम पांडे ने कहां की आशा बहू मेरे कमरे में रिफरल के लिए आई थी लेकिन रिश्वत मांगने की बात को महिला गलत बता रही है ।

कन्हैली क्षेत्र के महराजगंज मे तैनात आशा बहू किरन देवी ने बताया कि 22 अगस्त को गांव के ही पेशेंट परवीन पत्नी जाहिद हसन को डिलीवरी के लिए एंबुलेंस से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । महिला डिलिवरी को भर्ती कराने का आशा भुगतान प्रमाण पत्र पंजियन संख्या 1883 /1935 दे दिया गया है । जब आशा ने 11 सितंबर को कंप्यूटर ऑपरेटर से उस प्रमाण पत्र को वेरीफाई कराने गई तो कंप्यूटर ऑपरेटर ने 200 रु0 रिश्वत मांगी । जब महिला ने कहा कि पैसे नहीं हैं तो उसने कुछ और ही देने की डिमांड कर बैठा । इस बात पर महिला भड़क गई और उसने कहा मैं इस बात की सीएमओं से शिकायत करूंगी, तो कंप्यूटर ऑपरेटर ने कहा तुझमो जो उखाड़ना है उखाड़ लेना । मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा और महिला के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया है ।
इस मामले में आशा बहू ने अस्पताल के ही एक बाबू से मिली और अपनी बीती बताई तो उस बाबू ने भी कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रमाण पत्र वेरीफाई करने को कहा लेकिन इसके बाद भी उसकी सुनाई नहीं हुई है । इससे क्षुब्ध महिला ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है ।

इस मामले में जब सीएमओ से बात हुई तो उन्होंने कहा कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है , इस मामले मे जानकारी कर कार्रवाई करने की बात कही है ।

अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें