बीजेपी गद्दी छोड़ो पद यात्रा में आर टी आई कांग्रेस की टीम के साथ हुई शमिल हुई रजिया सुल्तान
आज प्रियंका गाँधी सचिव एआईसीसी प्रभारी उत्तर प्रदेश के अह्वान पर विधायक प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लु के आदेश पर प्रदेश सचिव प्रभारी गंगा पार प्रयागराज राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेत्रत्व में महंगाई,महिला उत्पीड़न,भरष्टाचार आदि जनता की परेशानियों को लेकर क्रांति दिवस के अवसर पर बी जे पी गद्दी छोड़ो का नारा लेकर शहर पश्चिमी में नखास कोने से पद यात्रा निकाली गई ।
यात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा पार सुरेश यादव शहर अध्यक्ष नफ़ीस अनवर,रज़िया सुल्तान प्रदेश वाइस चेयरमैन प्रभारी प्रयागराज/चित्रकूट /मिर्ज़ापुर मण्डल सूचना का अधिकार यू पी कांग्रेस संतोष शुक्ला ज़िला चेयरमैन आर टी आई ,तस्लीमुद्दीन ,ब्रजेश सिंह ,संदीप सरोज ,अरशद,आदि सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहें ।