Mon. Apr 28th, 2025

कौशाम्बी के 2 बेटे और एक बेटी ने पाई UPSC परीक्षा में सफलता, जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

👉 कौशाम्बी जनपद के साकेत सिंह ने UPSC परीक्षा में 665वीं रैंक प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया। ,यह सफलता उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में हासिल की।

👉 जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उन्हें पुष्प गुच्छ और साल भेंट कर सम्मानित किया ,जिलाधिकारी ने साकेत को युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।

👉 सम्मान समारोह में सिविल सेवा और कैडर आवंटन पर भी चर्चा हुई,इस वर्ष कौशाम्बी के तीन अभ्यर्थियों की सफलता को जिलाधिकारी ने गर्व की बात बताया।

कौशाम्बी । संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में कौशाम्बी जनपद के साकेत सिंह ने 665वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त करने वाले साकेत सिंह को आज जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में पुष्प गुच्छ और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, “साकेत सिंह कौशाम्बी के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरे हैं। उनकी सफलता यह दर्शाती है कि दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।”

सम्मान समारोह के दौरान साकेत सिंह और जिलाधिकारी के बीच सिविल सेवा, विशेष रूप से कैडर आवंटन को लेकर संवाद भी हुआ। जिलाधिकारी ने उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे एक सशक्त और जनहितकारी प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करेंगे।

जिलाधिकारी ने यह भी उल्लेख किया कि इस वर्ष जनपद कौशाम्बी के तीन अभ्यर्थियों ने UPSC परीक्षा में सफलता पाई है, जो कि जिले के लिए गर्व का विषय है और युवाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश देता है कि “मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती, सफलता अवश्य मिलती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें