स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न, इससे संपत्ति पर अधिकार और विवादों में कमी ,

👉 स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित ,प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण
👉 जनपद में 2000 लाभार्थियों को घरौनी वितरित ,डिजिटलीकृत भूलेख से विवादों में कमी की उम्मीदन ,शामु2000क्ति व स्वच्छता की दिलाई गई शपथ ,अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति
कौशाम्बी । जिले में स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की तीनों तहसीलों के लगभग 2000 लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लाभार्थियों से संवाद किया और लगभग 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए। प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण उदयन सभागार में किया गया, जहां लाभार्थियों ने इसे देखा और सुना।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को घरौनी वितरित की। मुख्यमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण भी उदयन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व विधायक शीतला प्रसाद व संजय गुप्ता, भरवारी नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी, जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि घरौनी मिलने से संपत्ति पर स्वामित्व को वैधता मिलेगी और राजस्व विवादों में कमी आएगी। इससे लोगों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर से मुक्ति मिलेगी और बैंकों से ऋण प्राप्त करने में सुविधा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटलीकृत भूलेख से धोखाधड़ी और जमीन विवादों में कमी आएगी। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जनपद के सभी तहसीलों में घरौनी वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि यह योजना लोगों को उनके मकान का स्वामित्व अधिकार प्रदान करती है, जिससे उनके घरों पर कोई अवैध कब्जा नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से आपसी विवादों में कमी आएगी और लोगों को उनके अधिकारों की सुरक्षा मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में नशामुक्ति एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।