कौशांबी में दरोगा भगवानराम यादव की दबंगई, पीड़ित दलित महिला को थाने में धमकाया, डांट डांटकर भगाया, दो सप्ताह बाद भी नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट
👉 दो सप्ताह बीतने के बाद भी नहीं दर्ज हुई पीड़ित महिला की रिपोर्ट, दरोगा कर रहा है आरोपियों को सपोर्ट ।
👉 आरोपियों से मिला है दरोगा , उसी के शह पर दबंग कर रहे गुंडई ,3 बार हुई घटना, नहीं हो रही सुनवाई
कौशांबी । जिले के थाना पिपरी क्षेत्र के महमदपुर गांव में एक महिला के साथ पुलिस की लापरवाही और दबंगई का मामला सामने आया है। महिला ने चायल चौकी के दरोगा भगवानराम यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने न सिर्फ उसकी शिकायत सुनने से इनकार किया, बल्कि उसे थाने से बुरी तरह डांटकर भगा दिया। एक तरफ जहां सरकार महिला शसक्तीकरण का अभियान चला रही है वहीं दरोगा भगवानराम यादव का महिला के साथ दुर्व्यवहार करना और थाने से धमका कर भगाना पुलिसिया कार्यवाही को उजागर कर रहा है ।
पीड़िता का कहना है कि दरोगा दबंग आरोपियों का पक्ष ले रहे हैं, जिनकी शह पर उसके साथ तीन बार हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। दबंगों ने उसके घर का ताला तोड़कर सामान भी चुरा लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के बाद पीड़िता न्याय की आस में थाने गई, लेकिन कई घंटों तक बैठने के बावजूद दरोगा ने कार्रवाई करने के बजाय उसे धमकाकर भगा दिया। और आरोपियों को बढ़ावा दे रहा है। महिला ने बताया कि चोरी हुए सामान में मोबाइल भी शामिल है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पीड़िता ने थाने, चौकी और एसपी कार्यालय के कई चक्कर लगाए, लेकिन अब तक न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही कोई कार्रवाई की गई।
यह मामला पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। पीड़िता ने एक बार फिर एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन दरोगा की शह पर दबंगों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे पीड़िता और उसके परिवार को खतरा बना हुआ है।