गायब हुई चार किशोरियों को पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद, परिजनों को किया गया सुपुर्द
कौशांबी । पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में 24 घंटे पहले गायब हुई चार नाबालिग किशोरियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। ये बच्चियां खेत में साग तोड़ने के बहाने घर से निकली थीं और उसके बाद लापता हो गईं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कौशांबी और प्रयागराज के बीच से इन किशोरियों को ढूंढ निकाला। पूछताछ के दौरान किशोरियों ने घर से बाहर घूमने के लिए जाने की बात कही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई पर परिजनों ने राहत की सांस ली और टीम की सराहना की।
पुलिस ने बताया कि बच्चियों को सुरक्षित उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। एसपी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।